बीवी को खुश करने के लिए चोरी करता था मोबाइल, धरा गया

बरेली। समाज में लोग पत्नी और बच्चों को हर खुशी देने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, अपनी पत्नी को खुश करने के लिए एक कोरियर कंपनी के कर्मचारी ने महंगे फोन चोरी करना शुरू कर दिया। कोरियर कंपनी में तैनात कर्मचारी महंगे फोन चोरी करके अपनी पत्नी को गिफ्ट के रूप में देकर खुश करता था। खुलासा होने पर कोरियर कंपनी के कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का है। यहां इंसर्ट कार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कोरियर कंपनी में बदायूं जिले के दातागंज का रहने वाला वैभव कुमार सक्सेना भी काम करता था। वैभव के अलावा कोरियर कंपनी में करीब 70 कर्मचारी तैनात है। लोग ऑनलाइन महंगे मोबाइल फोन बुक करते थे। जिसकी भनक वैभव को लग जाती थी और वैभव कोरियर चोरी कर लेता था। लगातार हो रही चोरी को देखते हुए कोरियर कंपनी के स्टोर इंचार्ज ने सीसीटीवी कैमरे चेक करें तो चौकाने वाला मामला आया। इसके बाद स्टोर इंचार्ज ने बारादरी थाने में वैभव के खिलाफ शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस ने वैभव को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसके पास से चोरी किया गया आईफोन बरामद हुआ। स्टोर इंचार्ज के मुताबिक इससे पहले चोरी हुए भी फोन वैभव द्वारा ही चोरी किए गए हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि वैभव अपनी पत्नी का शौक पूरा करने के लिए कोरियर से फोन चोरी करता था।

फोन की जगह निकलता था अन्य सामान
कोरियर कंपनी के स्टोर इंचार्ज ने बताया कि पिछले काफी समय से कोरियर में मोबाइल न निकलने की कोई शिकायतें मिली थी। इसके बाद स्टोरेज चार्ज को कर्मचारियों पर शक हुआ तो सीसीटीवी कैमरा से निगरानी कराई। इसके बाद वैभव पर शक हुआ वैभव के पास से एक आईफोन भी बरामद हुआ। स्टोर इंचार्ज ने यह भी बताया कि अब तक महंगे मोबाइल ही कोरियर से चोरी हुए थे। जो मोबाइल चोरी होते उनके करियर में मोबाइल की जगह कुछ अन्य सामान निकलता था।

पहले की चोरियां खंगाल रही पुलिस
पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आखिरकार कौन-कौन से फोन पहले चोरी हो चुके हैं। उन फोन्स का रिकार्ड भी पुलिस ने कोरियर कंपनी से जुटाया है, ताकि अन्य मोबाइल भी रिकवर किए जा सकें। फिलहाल पुलिस इसके लिए सर्विलांस सेल की मदद ले रही है।

Exit mobile version