कोचिंग से लौट रही छात्रा से अश्लील हरकत, दूसरे समुदाय का आरोपी गिरफ्तार

बुलंदशहर। कोचिंग से घर लौट रही नाबालिग छात्रा से बाइक सवार अधेड़ ने छेड़छाड़ कर दी। इधर, घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में उसकी यह हरकत कैद हो गई। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पूरा घटनाक्रम खुर्जा थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली छात्रा कोचिंग से घर लौट रही थी। रास्ते में बाइक सवार ने संकरी गली में उसके साथ अश्लील हरकत कर दी। छात्रा ने विरोध किया तो उसे अपशब्द कहता हुआ शातिर वहां से भाग निकला। इधर, गली में लगे कैमरे में यह घटनाक्रम आ गया। वीडियो में दिख रहा है कि एक बाइक सवार अधेड़ एक बाइक से जा रहा होता है। तभी एक पतली गली में एक छात्रा जा रही थी। बाइक सवार थोड़ा आगे जाकर फिर से बाइक मोड़कर गली में जाता है। इसके बाद बाइक सवार पतली गली में आ रही छात्रा का चेहरा पकड़ता है। उसके साथ छेड़छाड़ करता है। छात्रा विरोध करती है तो अपशब्द कहते हुए निकल जाता है। घटना के बाद पीड़िता ने घर जाकर परिजनों को पूरी बात बताई। परिजन लड़की के साथ पुलिस कोतवाली पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। फिर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकालकर जांच पड़ताल शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान मुरसलीन के रूप में हुई। मामला 2 समुदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने संवेदनशीलता भांपते हुए आरोपी को धर दबोचा।

गिरने से एक हाथ भी टूटा
आरोपी का पुलिस मेडिकल कराने ले गई तो देखा कि उसका दायां हाथ टूटा हुआ था। इधर, पुलिस का कहना है कि आरोपी पुलिस को देखकर भागते वक्त फिसलकर गिर पड़ा, इसी कारण उसका हाथ टूटा है। पुलिस ने आरोपी का इलाज भी कराया। इधर, आरोप है कि पुलिस ने आरोपी का वही हाथ तोड़ा है, जिससे उसने छात्रा के साथ अश्लील हरकत की थी।

गिरफ्तार हो चुका आरोपी, मुकदमा दर्ज
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि खुर्जा में कल शाम को एक लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। लड़की के परिजनों ने 9 बजे थाने में सूचना दी थी कि उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की गई है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पहचान की। इसके बाद रात 2 बजे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त से आरोपी भगाने लगा। इस दौरान वह फिसल कर गिर गया। जिससे उसका हाथ टूट गया है। आरोपी का प्राथमिक उपचार करा दिया गया है।

Exit mobile version