अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इजराइल और हमास की जंग के बीच अलीगढ़ में माहौल बिगाड़ने में कमी नहीं छोड़ी। छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में कैंपस में रैली निकाली। साथ ही फ्री फिलिस्तीन समेत नारा-ए-तकबीर…अल्लाह हू अकबर सरीखे नारे भी लगाए। छात्रों की इस हरकत से प्रशासन अलर्ट हो गया हैै। वहीं योगी सरकार के मंत्री ने अपने बयान में एएमयू को आतंकियों का अड्डा बताया है।
यूनिवर्सिटी कैंपस के तकतरीबन चार सौ छात्रों ने हाथों में फिलिस्तीन के समर्थनों में पोस्टर लेकर रैली शुरू की। इस रैली के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें छात्र धार्मिक नारेबाजी कर रहे हैं। छात्रों ने फिलिस्तीन की आजादी की मांग भी उठाई और कुछ पोस्टर पर यह भी लिखा था कि एएमयू फिलिस्तीन के साथ खड़ा है। यूनिवर्सिटी प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली बताया कि मार्च निकालने की कोई परमिशन नहीं ली गई है। कैंपस में मार्च निकलने की उन्हें सूचना मिली है। इस बारे में वीसी से बात की जा रही है और जांच कराई जाएगी। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
करेंगे प्रभावी कार्रवाई
वहीं, एसपी सिटी मृगांग शेखर पाठक ने कहा कैंपस में मार्च निकलने की सूचना मिली है। एएमयू के अधिकारियों से इस बारे में बात की गई है। जिससे कि वह कैंपस के अंदर इस तरह की गतिविधियों को होने से रोके। इसके बारे में प्रशासन और उच्च अधिकारियों को भी सूचना भेजी गई है। अभी इस प्रकरण में कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर कोई शिकायत मिलती है तो नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री बोले एएमयू आतंकियों की नर्सरी
योगी सरकार के मंत्री ठाकुर रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि एएमयू आतंकवादियों का अड्डा बन चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी ने इजराइल का समर्थन किया है। वहीं दूसरी ओर एएमयू में छात्र फिलिस्तीन के लिए मार्च निकाल रहे हैं। इसलिए मैं प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मांग करता हूं कि यूनिवर्सिटी को बंद करना चाहिए। कहा कि चाहे अमेरिका हो, इंग्लैंड हो, जापान हो चाहे जर्मन। हर जगह आतंकवादी हैं और हर आतंकवादी मुस्लिम ही होता है। 40 साल से इस यूनिवर्सिटी से लड़ रहे हैं। यह हिंदुओं के पैसे से संचालित होती है और केवल यहां आतंकवादी ही बनते हैं। एएमयू में जो छात्र आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं, उनके खिलाफ रासुका की कार्रवाई करते हुए जेल में डालना चाहिए और फांसी पर चढ़ा देना चाहिए। एएमयू आज आतंकवाद की नर्सरी बन चुका है। इसको समाप्त करना है। क्योंकि हिन्दुस्तान के बारे में जो गलत बोलेगा। उसको इसकी सजा मिलनी चाहिए।
छवि खराब कर रहे छात्र
वहीं अलीगंढ़ के सांसद सतीश गौतम का कहना है कि एएमयू के छात्र हमेशा ही ऐसा माहौल बनाते हैं, जो यहां की छवि को खराब कर देता है। आतंकी मन्नान वानी इसी मानसिकता का उदाहरण है। देश के प्रधानमंत्री ने इजराइल का समर्थन किया है और आज सारा देश इजराइल के साथ खड़ा है। बीजेपी प्रवक्ता ने भी इसे देशद्रोह करार दिया है। साथ ही इन छात्रों को चिह्नित कर इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।