ट्रेनों में लूटपाट करने वाला गिरोह का सरगना गिरफ्तार, अपराधियों की अब खैर नहीं


गाजियाबाद:- जीआरपी ने वैशाली और संपर्क क्रांति जैसी ट्रेनों में यात्रियों से चोरी करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। आरोपी यात्रियों से दोस्ती कर उनके खाने-पीने में नशीला पदार्थ मिलाकर उन्हें बेहोश कर देता था और फिर उनके कीमती सामान, जैसे मोबाइल, लैपटॉप आदि चोरी कर ले जाता था। इसके अलावा, उसने यात्रियों के यूपीआई खातों से लाखों रुपये भी उड़ा लिए थे।
जीआरपी के सीओ सुदेश गुप्ता के मुताबिक, ट्रेनों में यात्रियों से लूट और चोरी की शिकायतें बढ़ने पर जीआरपी की टीम सक्रिय हो गई थी। यात्रियों के मोबाइल लोकेशन और मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर लोनी के अंकुर विहार निवासी मोहम्मद सगीर को गिरफ्तार किया गया। वह बिहार के दरभंगा का रहने वाला है और ट्रेनों में खासतौर से सामान्य और एसी कोच में घुसकर अपना शिकार बनाता था। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह यात्रियों को नशीला पदार्थ देकर उनके सामान पर हाथ साफ कर देता था।
इस गिरोह के खिलाफ गाजियाबाद के इटावा और फिरोजाबाद में भी जहरखुरानी के मामले दर्ज हैं। आरोपी की निशानदेही पर 12 यात्रियों के मोबाइल, लैपटॉप और नकदी बरामद की गई। जीआरपी अब उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Exit mobile version