‘हमारा मकसद किसी को आहत करने का नहीं था’, बॉबकट वाले कमेंट पर अब्दुल बारी सिद्दीकी ने दी सफाई

पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर में आरजेडी के महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिला आरक्षण पर आपत्तिजनक टिप्पणी कमेंट किया। हालाँकि हंगामा बढ़ने के बाद अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सफाई दी है। आरजेडी नेता ने कहा कि हमारा मकसद किसी को आहत करने का नहीं था।

सिद्दीकी राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की तरफ से मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को आयोजित अति पिछड़ा सामाजिक जागरूकता सम्मेलन में हिस्सा ले रहे थे। उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अगर देना है तो पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा महिलाओं को आरक्षण दें। अत्यंत पिछड़ा का भी कोटा तय कर दीजिए, तब तो ठीक है। वरना, महिला के नाम पर बॉब कट और लिपिस्टिक वाली आ जाएंगी।

हम खेद व्यक्त करते हैं
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में नौकरी में आपकी महिलाओं को कुछ नहीं मिलेगा। हालांकि, आरजेडी नेता इस कमेंट को लेकर सियासी घमासान तेज हो गई। बीजेपी के कई नेताओं ने पलटवार किया। इसी के बाद अब्दुल बारी सिद्दीकी की सफाई आई। उन्होंने कहा कि अगर कोई हमारी भाषा से आहत हुआ है तो हम खेद व्यक्त करते हैं।

उन्होने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग की सभा थी और मैं उन्हें पढ़ा रहा था। उन्होने कहा कि जो ग्रामीण परिवेश के लोग होते हैं उन्हें समझाने के लिए उन्हीं की भाषा का प्रयोग करना पड़ता है। जैसे आरक्षण क्या, कब से लागू होगा। ये सब समझाने के लिए मुहावरे और मजाकिया लहजे का प्रयोग किया था। अगर पूरा स्टेटमेंट सुनेंगे तो साफ हो जाएगा कि मेरा मकसद किसी को आहत करने का नहीं था। आरजेडी शुरू से ही महिला आरक्षण के समर्थन में रही है।

Exit mobile version