गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में बुधवार दोपहर को एक ट्रक को ओवरटेक करने की जल्दबाजी में बड़ा हादसा हो गया, जिसमें स्कूटी सवार दंपती की मौत हो गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, जबकि ड्राइवर फरार हो गया।
एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन की राज एम्पायर सोसाइटी में अरुण (28 वर्ष) पत्नी सुनीता (27 वर्ष) के साथ रहते थे। दंपति एक फाइनेंस कंपनी के लिए वर्क फ्रॉम होम काम करते थे। दोनों के कोई संतान नहीं थी। वे मूल रूप से पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी के रहने वाले थे। बुधवार दोपहर करीब साढ़े 11 बजे दंपति स्कूटी से कहीं जा रहे थे। राजनगर एक्सटेंशन में ओमेगा चौराहे के पास पहलवान ढाबे के सामने वे एक बड़े ट्रक के लेफ्ट साइड चल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने ओवरटेक करके ट्रक को क्रॉस करना चाहा। ट्रक की टक्कर लगने से स्कूटी सवार दंपति नीचे गिर गए और फिर पहिये के नीचे आ गए।
गंभीर घायल दंपति को तुरंत जिला संयुक्त चिकित्सालय संजयनगर ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसीपी ने बताया, ट्रक को कब्जे में लेकर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
सीसीटीवी में दिखा हादसे का दर्दनाक वीडियो
घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि स्कूटी सवार दंपती ओमेगा चौराहे से आगे जा रहे थे, इस दौरान ही रास्ते में आए कट पर मुड़ने के लिए उन्होंने आगे चल रहे ट्रक का ओवरटेक कर बायीं तरफ से मुड़ने की कोशिश की, तभी वे दोनों ट्रॉला की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।