अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टरी का भंडोफोड़, होम डिलीवरी होता था तमंचा

गाजियाबाद। लोनी के आसियाना सिटी में पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने की फैक्टरी पकड़ी है। फैक्ट्री में तमंचा तैयार पर मुजफ्फरनगर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सप्लाई किए जाते थे। पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर मौके से चार तमंचे व तमंचे बनाने का सामान बरामद किया है। ऑन डिमांड तमंचा बनाकर होम डिलीवरी की सुविधा दी जाती थी।

डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद्र यादव ने बताया कि लोनी पुलिस को सूचना मिली कि आसियाना सिटी कॉलोनी में तमंचा फैक्ट्री का संचालन हो रहा है। तमंचा फैक्ट्री पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम का गठन किया गया। पुलिस ने अशोक विहार कॉलोनी से एक बदमाश को गिरफ्तार किया। अभियुक्त राजू ट्रांसफर वाले 25 फुटा रोड आशियाना सिटी का रहने वाला है। वह कुटबा थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर का मूल निवासी है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आरोपी राजू पुत्र रहमइलाही पूछताछ में बताया गया कि वह अपने साथी शुहैब के साथ मिलकर अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी चालाता है। फैक्टरी उसके साथी शुहैब की है, जिसने उसे अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी का सारा सामान मुजफ्फरनगर व अन्य जगह से लाकर दिया है। वह फैक्टरी में तमंचे बनाता है और उसका साथी शुहैब तमंचे बाहर कहीं बेचकर आता है। किसी तमंचे में कुछ खराबी आ जाने पर वह ठीक करके बेच देते हैं।

राजू ने बताया कि इस काम में कम मेहनत में अच्छी कमाई हो जाती है और पुलिस से बचने के लिए मौका पाकर दोनों आपस में साथ मिलकर जगह बदल-बदलकर यह काम करके काफी मुनाफा कमाते हैं। उसने बताया कि उसका साथी शुहैब तमंचा बेचने बाहर गया है। वहीं, दोनों का अपराधिक खंगाला जरा रहा है। आरोपी शुहैब की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिस दे रही है।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन तमंचे 315 बोर नवनिर्मित, एक तमंचा 32 बोर, दो अधबने तमंचे 315 बोर, चार बाडी जिनमें बट जुड़ी हुयी है, पांच बैरल अधबने तमंचे की, दो बैरल व दो बट बाडी अधबनी पोनिया 12 बोर बंदूक की, 13 स्प्रिंग अधबने शस्त्र के, नौ खोके 12 बोर व दो खोके 315 बोर, चार बट ग्रिप लोहे की व नौ लोहे के हैमर छह लोहे के ट्रैगर, एक ग्राइंडर समेत अन्य सामान बरामद किया है।

Exit mobile version