‘सामान भाई से खरीदें, भाईजान से नहीं’, गाजियाबाद में लगे पोस्टर, केस दर्ज

गाजियाबाद। नंदग्राम क्षेत्र में सोमवार को विवादित पोस्टर लगाए जाने पर हंगामा हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद सहित कुछ अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही इस विवादित पोस्टरों को उतरवा दिया है।

नंदग्राम इलाके में अटल चौक, महाराणा प्रताप चौक और एक फार्म हाउस के पास कई बैनर और पोस्टर लगाए गए थे। उन्होंने कहा कि पोस्टरों पर लिखा है कि “सामान भाई से खरीदें, भाईजान से नहीं।” पुलिस ने कहा कि उन्होंने नंदग्राम इलाके से बैनर और पोस्टर हटा दिए हैं और आईपीसी की कड़ी धाराओं के तहत दो एफआईआर दर्ज की गई है। पोस्टर और बैनर लगाने के संबंध में पुलिस ने पहली एफआईआर आईपीसी की धारा 147 (दंगा), 153ए (धर्म, नस्ल आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295 (विनाश, क्षति पहुंचाना) के तहत दर्ज की थी। या किसी वर्ग के व्यक्तियों के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल या पवित्र मानी जाने वाली वस्तु को अपवित्र करना) और 298 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने कहा कि एफआईआर में एक नितिन चौहान और 5-6 अन्य का नाम है, जबकि दूसरी एफआईआर में चौहान और सोशल मीडिया अकाउंट चलाने वाले कई अन्य लोगों का भी नाम है। दूसरी एफआईआर भी सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से कथित तौर पर आर्थिक बहिष्कार संदेश प्रसारित करने के लिए आईपीसी की धारा 153ए, 295ए, 298 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत पुलिस द्वारा स्वत: संज्ञान लेते हुए दर्ज की गई थी। दोनों एफआईआर पुलिस ने सोमवार को स्वत: संज्ञान लेते हुए दर्ज कीं।

डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने कहा कि हमने ये एफआईआर कई जगहों पर पोस्टर और बैनर लगाए जाने और सोशल मीडिया पर फैलने के बाद दर्ज की हैं। इन्हें कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के तहत हटा दिया गया है। हमने इस सिलसिले में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हमारी टीमें इलाके में सक्रिय हैं और कड़ी नजर रख रही हैं।

Exit mobile version