लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के नतीजों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई। कहीं से कोई रुझान प्राप्त होने से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट आ गया।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि हर राउंड के बाद चुनाव आयोग आंकड़े जारी करे जिससे लोगों का विश्वास बना रहे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आशा है चुनाव आयोग हर एक राउंड के बाद आँकड़े बताता जाएगा जिससे जन विश्वास बना रहे।’ इससे पहले सपा अध्यक्ष ने वोटिंग में धांधली का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी सरकार के इशारे पर निकाय चुनावों में जमकर धांधली की गई। प्रशासन और चुनाव आयोग मूक दर्शक बनकर सबकुछ देखता रहा। बीजेपी की ओर से भय और आतंक का माहौल बनाया गया, मुस्लिम मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया गया। कई जगहों पर बूथ कैप्चरिंग की शिकायत मिली है। अखिलेश ने विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान पर भी सवाल उठाते हुए कहा, रामपुर और स्वार विधानसभा में निष्पक्ष ढंग से चुनाव नहीं होने दिया गया।
सपा ने लगाया मतदान में धांधली का आरोप
समाजवादी पार्टी ने इससे पहले भी एक चिट्ठी चुनाव आयोग को भेजी थी, जो दूसरे चरण की वोटिंग से पहले ही चुनाव आयोग को भेजी गई थी, इसमें सपा की ओर से पहले से ही आशंका जताई गई थी कि मतदान केंद्रों पर धांधली की जा सकती है। सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की सरकार ने प्रशासन का दुरुपयोग करके सत्ता और धन बल के सहारे चुनाव जीतने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की गई। बड़ी संख्या में वोटर लिस्ट से लोगों के नाम काट दिए गए. सपा के समर्थकों के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए।
सपा महासिच रामगोपाल यादव ने भी वोटिंक पर सवाल उठाए और कहा कि जहां-जहां हम गए बहुत अच्छा वोट पड़ा है। अगर प्रशासन निष्पक्ष रहे तो बहुत जगह हमारी बड़ी जीत होने जा रही है। सपा के आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। यूपी सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, बीजेपी नगर निकाय और स्वार व छानबे उपचुनाव जीतने जा रही है।चुनाव में गड़बड़ी के आरोप पर उन्होंने कहा सपा को हारने का डर सता रहा है इसलिए धांधली का विलाप कर रही है। चुनाव हारने से पहले सपा कारण तैयार कर लेती है. कभी ईवीएम, कभी पुलिस प्रशासन, कभी आयोग सवालों के घेरे में रहते हैं।