दिल्ली-एनसीआर में अगले 5 दिनों तक आंधी-बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी

File photo

दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। इससे को बूंदाबांदी के बाद रविवार को तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिन तक बारिश के आसार हैं। बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट आई है। इससे फिजा में ठंडक घुल गई है।

मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश के आसार जताए हैं। हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। इस दरम्यान कहीं-कहीं ओले पड़ने की भी संभावना है। प्रदेश के दक्षिणी-पश्चिमी इलाके पर एक चक्रवातीय दबाव बना हुआ है। दक्षिणी और मध्य पाकिस्तान पर भी एक चक्रवातीय दबाव बना हुआ है। इस वजह से देश के अन्य हिस्सों के साथ प्रदेश के मौसम में भी यह बदलाव आया है। इससे पहले रविवार को पूरे दिन दिल्ली सहित गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और फरीदाबाद में बादल छाए रहे। शाम होते ही हवा के साथ बारिश होने लगी। कई इलाकों में तो झमाझम बारिश हुई।

उत्तर भारत में भारी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि 30 अप्रैल से 2 मई के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू में 1-2 मई को भारी वर्षा होने की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान उत्तराखंड, 1-2 मई के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, जबकि 30 अप्रैल और 3 मई तक राजस्थान के कई इलाकों में ओलावृष्टि और तेज हवाओँ के साथ बारिश की संभावना है। 3-4 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।

बिहार और झारखंड समेत समूचा पूर्वी हिस्सा
पूर्वी भारत में, आईएमडी ने 30 अप्रैल को ओडिशा और बिहार में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की थी। 30 अप्रैल-1 मई को झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी वर्षा की संभावना है। वहीं, 30 अप्रैल-2 मई के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत के अन्य हिस्सों की बात करें तो 1-2 मई के दौरान अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। जबकि 1-4 मई के दौरान असम और मेघालय में मेघ जमकर बरस सकते हैं।

एमपी-छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र का मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश हो सकती है है। वहीं, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के छिटपुट स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है।वहीं, दक्षिण भारत की बात करें तो अगले 4 दिनों के दौरान कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में छिटपुट स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

Exit mobile version