नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस के मुख्य सचेतक जयराम रमेश के खिलाफ विशेषाधिकाकर हनन नोटिस को राज्यसभा विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया है। यह नोटिस सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी की शिकायत पर दिया गया है।
भाजपा के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने अपनी शिकायत में कहा है कि जयराम रमेश ने राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की और साथ ही उनकी निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए थे। आरोप है कि जयराम रमेश ने बीते बजट सत्र के दौरान कहा था कि ‘सभापति को सत्ताधारी पार्टी का चीयरलीडर नहीं होना चाहिए और विपक्ष की बात भी सुननी चाहिए।’
राज्य सभा सचिवालय द्वारा ‘राज्य सभा की विशेषाधिकार समिति को विशेषाधिकार के प्रश्न का संदर्भ’ के संबंध में एक आधिकारिक संचार ने कार्रवाई की पुष्टि की। राज्यसभा सचिवालय ने कहा, “सदस्यों को सूचित किया जाता है कि राज्य सभा के सभापति ने जयराम रमेश के खिलाफ डॉ. सुधांशु त्रिवेदी की शिकायत से उत्पन्न कथित विशेषाधिकार हनन के प्रश्न को काउंसिल ऑफ स्टेट्स (राज्य सभा) के प्रक्रिया और कार्य-संचालन नियमों के नियम 203 के तहत संदर्भित किया है।
सूत्रों ने कहा कि सत्ताधारी भाजपा के एक अन्य सदस्य ने भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता के खिलाफ इसी तरह के आधार पर ‘कुर्सी का अपमान’ करने की शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन सभापति ने अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है।