पीएम मोदी को ‘जहरीला सांप’ कहने के आरोपों पर खड़गे ने दी सफाई

नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सफाई दी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची हो, उसका गलत अर्थ निकाला गया हो और किसी को दुख पहुंचा हो तो मैं उसके लिए खेद व्यक्त करूंगा।

खरगे ने कहा, ”हमारे बीच वैचारिक मतभेद हैं। आरएसएस-भाजपा की विचारधारा जहरीली है, लेकिन उन्होंने इसकी तुलना प्रधानमंत्री से की और दावा किया कि मैंने उनके बारे में टिप्पणी की। किसी व्यक्ति के बारे में बोलने या किसी को आहत करने का मेरा इरादा कभी नहीं था।” खरगे ने कहा था कि यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी के लिए नहीं थी, बल्कि भाजपा की विचारधारा के लिए थी।उन्होंने कहा था कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी के लिए व्यक्तिगत रूप से यह कभी नहीं कहा।

खड़गे आपत्तिजनक बयान देने का आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष पर आरोप लगे थे कि कर्नाटक के कलबुर्गी की एक चुनावी सभा में उन्होंने पीएम मोदी की तुलना ‘जहरीले सांप’ से करते हुए कन्नड़ में कहा था कि आप सोच सकते हैं कि ये जहर हैं या नहीं। लेकिन अगर आप इसे चाटते हैं तो आप मर जाएंगे। इस बयान के बाद वह चौतरफा घिर गए थे और कांग्रेस को चुनावों के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ इस तरह के विवादित बयानों से पहले काफी चुनावी नुकसान भी हो चुका है। इसके बाद वह सफाई लेकर हाजिर हुए हैं।

बता दें खड़गे के इस बयान को भाजपा ने हाथोंहाथ लिया है और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। साफ है कि भाजपा इसे चुनावी मुद्दा बनाएगी और सीधे मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना खड़गे ब्रिगेड के लिए भारी पड़ सकता है। मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए अपने ही गृह राज्य में अब खुद का या फिर पार्टी का बचाव कर पाना आसान नहीं होगा।

मल्लिकार्जुन खड़गे की टिप्पणी ने कांग्रेस की 2007 से ही चली आ रही उस कमजोरी को फिर उजागर कर दिया है, जिसमें वे मोदी पर हमला करके फंसते रहे हैं। इसकी शुरुआत 2007 के गुजरात विधानसभा चुनाव से मानी जाती है। तब तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी को ‘मौत का सौदागर’ बता दिया था। फिर क्या था? पूरा चुनाव ही कांग्रेस लीडरशिप बनाम नरेंद्र मोदी में तब्दील हो गया था। खुद पर किए हमलों के भुनाने की कला में माहिर नरेंद्र मोदी ने सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला और पोलराइजेशन भी हुआ। नतीजे के तौर पर 117 विधानसभा सीटें जीतकर भाजपा ने फिर से सरकार बना ली, जबकि कांग्रेस 59 पर ही अटक गई।

2022 में भी की गलती
बीते साल यानी 2022 में ही गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस लीडर मधुसूदन मिस्त्री ने पीएम मोदी को औकात बताने जैसी बात कही। पीएम मोदी ने इसे भी भुनाने में देर नहीं की और कई चुनावी सभाओं में इस बात का जिक्र किया। यही नहीं 2017 में भी मणिशंकर ने नरेंद्र मोदी पर नीच वाली टिप्पणी की थी, जिस पर भाजपा ने तीखा हमला बोला था। इस बीच मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक ने पिता के बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का अपमान करने वाले और युवाओं का रोजगार छीनने वाले को क्या कहेंगे। वो हमेशा जहर ही तो उगलते हैं।

Exit mobile version