दिल्ली में चलती बस में 17 यात्रियों को बंधक बनाकर लूटा, ड्राइवर समेत चार गिरफ्तार

दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक मिनी बस में यात्रियों को बंधक बनाकर लूटने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बस जब शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पहुंची तो यात्रियों ने शोर मचा दिया, वहां से गुजर रहे पुलिस टीम ने आवाज सुनकर किसी तरह से बस को रूकवाया।

अधिकारियों के मुताबिक चिल्लाने की आवाज सुनने के बाद जब बस को रुकवाया गया, जिसके बाद कम से कम 12 यात्रियों ने शिकायत की कि चालक के साथ तीन अन्य लोगों ने उन्हें अपने गंतव्य पर ले जाने का झूठा वादा करके आनंद विहार रेलवे स्टेशन से उनको बंधक बना लिया। उन्होंने बताया कि यात्रियों को बस में बंद कर दिया गया और गिरोह ने उनके पैसे लूट लिए। उन्होंने कहा कि चार यात्रियों को गिरोह ने पहले ही लूटकर बस से उतार दिया था।

झारखंड के निवासी के कहने पर मामला दर्ज
अधिकारी ने बताया कि बस चालक और तीन आरोपियों को शास्त्री पार्क थाने ले जाया गया तथा यात्रियों के बयान लेने के बाद मामला दर्ज किया गया। झारखंड के जामताड़ा निवासी बिनीत कुमार (20) की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया जो रोहिणी में अपने चचेरे भाई के यहां जाने के लिए आनंद विहार में गाड़ी का इंतजार कर रहा था।

ऐसे दिया घटना को अंजाम
पीड़ित बिनीत कुमार ने पुलिस को बताया कि दो लोग उसके पास आए और उसकी यात्रा की योजना के बारे में पूछताछ की। उन्होंने उसे यह कहकर बस (Delhi Bus) में बैठने को कहा कि वे भी रोहिणी जा रहे हैं। पुलिस ने दर्ज मामले के आधार पर कहा कि जब शिकायतकर्ता ने अन्य लोगों से उनके गंतव्य के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि वे पानीपत, गुरुग्राम, अलवर और बदरपुर बॉर्डर जैसे विभिन्न स्थानों पर जाना चाहते हैं।

आरटीवी बस जब्त
अधिकारियों ने बताया कि सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरटीवी बस (Delhi RTV Bus) को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि लूटे गए पैसे भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी सत्यपाल सिंह (56), गाजीपुर गांव निवासी मनोज कुमार (44), विपिन शर्मा (25) और खिचड़ीपुर गांव निवासी दीपू (31) के रूप में हुई है।

Exit mobile version