लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जेल विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए एक आदेश जारी किया है। चित्रकूट जेल की घटना को देखते हुए डीजी जेल आनंद कुमार ने यूपी की सभी जेलों में स्मार्ट वॉच और स्मार्ट बैंक पहनकर जेल के अंदर जाने पर रोक लगा दी है।
आदेश के मुताबिक यूपी की जेलों में स्मार्ट वाच, स्मार्ट बैंड को बैन कर दिया गया है। जेल के अधिकारी, कर्मचारी अब स्मार्ट वॉच या स्मार्ट बैंड का इस्तेमाल नही कर सकेंगे। जेल प्रशासन का कहना है कि जेल में अधिकारियों कर्मचारियों के मोबाइल ले जाने पर पहले से ही बैन लगा हुआ है। प्रशासन का कहना है कि स्मार्ट वाच या स्मार्ट बैंड मोबाइल से कनेक्ट रहते हैं इसलिए इनको बैन किया जा रहा है।
एक अन्य आदेश में डीजी जेल ने कहा है कि प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद अनेक बंदी माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा वर्तमान में संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में अभ्यर्थी हैं। शिक्षा का प्रसार बंदियों को अपराध से दूर कर के उनके कल्याण, सुधार और पुनर्वास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
इस कारण सभी जेलों में बंदियों को आवश्यक पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराते हुए उन्हें जेल लाइब्रेरी में बैठ कर पढ़ने की पूर्ण सुविधा उपलब्ध कराई जाए। जेल में नियुक्त शिक्षकों और जेल में बंद उच्च शिक्षित बंदियों के सहयोग से बंदियों की परीक्षाओं की तैयारी कराई जाए। परीक्षार्थी बंदियों से जेल में कोई कार्य न लिया जाए, जिससे वे पूर्ण मनोयोग से अपना अधिकतम समय परीक्षा की तैयारी में लगा सकें। शिक्षा का महत्व समझते हुए बंदियों को परीक्षा में अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित भी किया जाए।
दरअसल हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ था कि चित्रकूट जेल में बंद मऊ से विधायक अब्बास अंसारी से उनकी पत्नी निकहत जेल में उनसे रोज मिलने जाती थीं। दोनों के बीच की ये अवैध मुलाकात 4-5 घंटे के लिए होती। इस काम में जेल अधिकारी भी उनका साथ देते थे। अब्बास अंसारी से जेल में अवैध तरीके से मुलाकात करने पर उनकी पत्नी निकहत बानो को भी गिरफ्तार किया गया था।