नई दिल्ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी बीवीआर सुब्रमण्यम को नीति आयोग का नया सीईओ नियुक्त किया गया है। वह परमेश्वरन अय्यर का स्थान लेंगे, जिन्हें विश्व बैंक का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ED) नियुक्त किया गया है।
बीवीआर सुब्रह्मण्यम छत्तीसगढ़ कैडर के 1987 बैच के आईएएस अफसर हैं, जिन्हें जून 2018 में जम्मू और कश्मीर में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था। इसके अलावा उनको मई 2021 में भारत सरकार के कॉमर्स सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने मुख्य सचिव के तौर पर भी काम किया है। आईएएस अधिकारी सुब्रमण्यम 30 सितंबर को सेवानिवृत्ति के बाद दो साल के अनुबंध पर भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (MD) के तौर पर नियुक्त थे। सुब्रह्मण्यम एक अनुभवी नौकरशाह हैं, उन्होंने मनमोहन सिंह की सरकार में पीएम ऑफिस में संयुक्त सचिव के रूप में काम किया है।
गौरलतब है कि नीति आयोग के सीईओ के तौर पर काम कर रहे परमेश्वरन अय्यर को विश्व बैंक मुख्यालय में तीन साल के लिए कार्यकारी निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया है। विश्व बैंक का मुख्यालय वॉशिंगटन डीसी, अमेरिका में है। सरकारी आदेश में कहा गया कि अय्यर 1988 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर का स्थान लेंगे, जिन्हें उनके कैडर राज्य हरियाणा में वापस भेज दिया गया है। अय्यर 24 जून, 2022 को दो साल के लिए नीति आयोग के सीईओ नियुक्त किए गए थे।