नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 2002 के गुजरात दंगों पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर सियासी घमासान मचा है। तमाम राजनीतिक हंगामे के बीच, मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी इस मुद्दे पर बयान सामने आया है। उन्होंने विवादास्पद दो-भाग में बनाई गई इस डॉक्यूमंट्री का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि सच्चाई कभी न कभी सामने जरूर आती है।
भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल गांधी ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के प्रतिबंध, दमन और लोगों को डराने से सच्चाई सामने आने से नहीं रुकेगी। राहुल गांधी ने कहा कि आप प्रवर्तन निदेशालय जैसे संस्थानों पर प्रतिबंध लगा सकते हैं या उनका उपयोग कर सकते हैं लेकिन सच्चाई का एक तरीका है।
केंद्र ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की है बैन
बीबीसी के दो-भाग की डॉक्यूमेंट्री, ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ में कथित तौर पर 2002 के गुजरात दंगों से संबंधित कुछ पहलुओं की जांच करने का दावा किया गया है। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। केंद्र ने पिछले हफ्ते कथित तौर पर डॉक्यूमेंट्री के लिंक साझा करने वाले ट्विटर पोस्ट और यूट्यूब वीडियो को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए थे। आईटी नियम, 2021 के तहत आपातकालीन शक्तियों का उपयोग करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा पहुंच को अवरुद्ध करने के निर्देश जारी किए गए थे।