गाजियाबाद। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर बुधवार को खड़ी ट्रेन में आग लगने की वजह से पूरे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग इधर-उधर भागने लगे, जान बचाने के लिए कुछ लोग डिब्बे में से भी कूदते नजर आए। इसके बाद तुरंत दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
बुधवार की सुबह ईएमयू ट्रेन 04947 रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी थी। स्टेशन अधीक्षक के अनुसार नए एफओबी पर पुताई का काम चल रहा है। पेंट का एक डिब्बा ईएमयू की छत पर गिरा, इस वजह से ट्रेन की छत में आग लग गई। ड्राइवर के केबिन के ठीक ऊपर आग की लपटों को देखकर लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद ट्रेन में मौजूद यात्री घबरा गए और कोच से कूदने लगे। आनन-फानन में रेलवे अधिकारियों ने फायर डिपार्टमेंट को खबर दी और फायर टेंडर ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
स्टेशन अधीक्षक कुलदीप कुमार त्यागी ने ट्रेन की बिजली आपूर्ति कटवाई और ट्रेन रोककर सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। 10:10 पर आग बुझाने के बाद गाड़ी को एक बार फिर से चेक करने के बाद 10:55 पर दिल्ली के लिए रवाना किया गया। गनीमत रही आग फैली नहीं और इसकी चपेट में कोई यात्री नहीं आया। बताया जा रहा है कि आग कोच के ऊपर की तरफ लगी आग जिससे कोई बड़ा हादसा होने से बच गया।
Discussion about this post