चंडीगढ़। यौन शोषण मामले में चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी टीम हरियाणा सरकार के मंत्री संदीप सिंह से पूछताछ करने के लिए बुधवार को चंड़ीगढ़ में उनके घर पहुंची। इस दौरान पुलिस के साथ संदीप सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पीड़ित कोच भी साथ रहीं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस संदीप सिंह के घर से करीब 30 मिनट बाद निकली। एसआईटी की टीम सेक्टर-7 में संदीप सिंह के सरकारी आवास पर पहुंची। इस दौरान क्राइम सीन रीक्रिएट करने और आगे की जांच के लिए पीड़िता को भी साथ लेकर पहुंची। इस दौरान संदीप सिंह के आवास के चारो तरफ पुलिस ने घेराबंदी की थी। इससे पहले मंगलवार को भी चंडीगढ़ पुलिस ने भी संदीप सिंह से तकरीबन छह घंटे तक पूछताछ की थी।
संदीप सिंह हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार में मंत्री और पूर्व ओलंपियन हैं। उन पर जूनियर एथलेटिक्स कोच ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। यौन शोषण के इस मामले में महिला कोच की शिकायत के आधार पर संदीप सिंह के खिलाफ 31 दिसंबर को आईपीसी की धारा 354, 354A, 354B, 342, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला कोच का आरोप है कि खेल मंत्री रहे संदीप सिंह ने उन्हें अपने सरकारी आवास पर बुलाया और उनके साथ छेड़खानी की। कोच का आरोप है कि जब मंत्री की बात मैंने नहीं मानी तो मंत्री ने उस महिला कोच की टीशर्ट फाड़ दी थी। महिला कोच ने यह भी आरोप लगाया कि जब मैंने शोर मचाया तो वहां मौजूद स्टाफ में से किसी ने भी उनकी मदद नहीं की।
महिला कोच ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आरोप लगाया कि उस पर समझौता करने के लिए दबाव बनाया गया। इसके लिए एक करोड़ रुपये की पेशकश की गई। पीड़िता ने कहा, “मुझे किसी दूसरे देश में शिफ्ट होने के लिए 1 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है।”
किसी भी दबाव से नहीं डरती
हरियाणा के पंचकूला स्टेडियम में तैनात महिला कोच ने बताया कि उसे धमकियां मिल रही हैं, लेकिन वह किसी भी धमकी या दबाव से नहीं डरती। वह हर स्तर पर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। उसे किसी प्रकार के दबाव का डर नहीं लगता है। महिला कोच ने बताया कि उसे चंडीगढ़ पुलिस की जांच पर पूरा भरोसा है। इससे पहले वह हरियाणा पुलिस की जांच कमेटी के सामने पेश होने से इनकार कर चुकी है। उसका कहना है कि हरियाणा पुलिस का इससे कुछ लेना-देना नहीं है क्योंकि पूरा वाकया चंडीगढ़ का है।