जयपुर। राहुल गांधी ने भारतीय सेना को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने सेना की बहादुरी पर सवाल खड़ा किया है। इसके बाद से राजनीति गरमा गई है। राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी ने उन पर करारा हमला बोला है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को जयपुर में भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। इस दौरान उन्होंने चीन के मसले पर भी केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया। राहुल ने कहा- मैं शर्त लगा सकता हूं कोई मुझसे चीन पर सवाल नहीं करेगा। सब लोग इधर-उधर, गहलोत-पायलट पर सवाल करेंगे। लेकिन उस चीन पर कोई कुछ नहीं पूछेगा। चीन ने हमारे 2 हजार वर्ग किमी जमीन को कब्जा लिया है। हमारे जवानों को शहीद किया है। वहां हमारे जवानों को पीट रहे हैं। लेकिन कोई चीन के बारे में कुछ नहीं पूछ रहा है। ये पूरा देश देख रहा है।’
राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, ‘चीन के प्यार में राहुल गांधी ने सारी सीमाएं लांघ दी हैं। वीडियो सबूत के बावजूद, उनका कहना है कि भारतीय सैनिकों को चीनियों ने पीटा है। कोई भारत और भारतीय सेना से इतनी नफरत कैसे कर सकता है?’
वहीं बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा, ‘हर गौरवान्वित भारतीय ने वर्दी में हमारे सैनिकों को चीनी सैनिकों की पिटाई करते हुए वीडियो देखा है। बेशक राहुल गांधी को छोड़कर, जो उनकी वीरता पर सिर्फ इसलिए संदेह करते हैं क्योंकि उन्होंने चीनियों के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। उनके परिवार ने चीनी आतिथ्य का आनंद लिया और RG फाउंडेशन में धन प्राप्त किया।’
‘राहुल के बयान सुनकर खून खौल रहा है’, बोले मनजिंदर सिंह सिरसा
बीजेपी ने मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा- राहुल गांधी के इस घटिया बयान को सुनकर मेरा खून खौल रहा है। ऐसी देश विरोधी बातें करने के लिए सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को राहुल गांधी की पिटाई करनी चाहिए, ताकि उनके परिवार के चश्मे-चिराग को कुछ अकल आये और देश के लिये थोड़ी वफादारी आये।
‘कांग्रेस का असली डीएनए फिर दिखा दिया’
राजस्थान BJP के नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट किया और कहा- ‘राहुल गांधी ने आज सेना के लिए घटिया टिप्पणी करके नेहरू-गांधी कांग्रेस का असली डीएनए फिर दिखा दिया। वैसे तवांग का सच तो पूरा देश देख चुका है और सेना के पराक्रम पर जश्न मना रहा है। राहुलजी, कुछ बताना ही है तो बताइए कि आपके परनाना ने 37 हजार वर्ग किमी जमीन चीन के हाथों क्यों गंवाई?’