यूपी में त्रिवेणी और पोरबंदर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के रूट बदले

प्रतीकात्मक चित्र

मुरादाबाद। रेलवे के धनबाद मंडल में नॉन इंटरलाकिंग के लिए मेगा ब्लॉक लिया गया है। रेल दोहरीकरण के चलते मुरादाबाद मंडल की त्रिवेणी समेत चार ट्रेनें बीच रास्ते में रुकेगी। टनकपुर-सिंगरौली और शक्ति नगर के बीच चलने वाली त्रिवेणी 30 दिसंबर तक चौपन स्टेशन तक संचालित होगी। फिर वहीं से चलेगी। गुरुवार से ही ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट होने लगी है।

धनबाद में डबलिंग के काम के लिए प्री व नॉन इंटरलाकिंग का काम शुरु हो गया है। इसका असर मंडल के टनकपुर से चलने वाली ट्रेनों पर पड़ा। त्रिवेणी समेत चार ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। 8 से 31 दिसंबर तक रेल संचालन प्रभावित रहेगा। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि 

बदले रास्ते से जाएगी पोरबंदर एक्सप्रेस 
उत्तर रेलवे के पटेलनगर स्टेशन यार्ड रिमाडलिंग कार्य के चलते ब्लाक लिया गया है। इसके चलते कुछ ट्रेनों को रूट बदला गया है। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज सिंह ने दी है।

Exit mobile version