मुंबई। अभिनेता व क्रिटिक केआरके (KRK) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। केआरके को करीब करीब हर दिन कुछ न कुछ ऐसा कह देते हैं कि वो चर्चा में आ जाते हैं। इस बार केआरके ने बिना नाम लिए खुद को शाहरुख खान से बड़ा स्टार बता दिया है।
एक ट्विटर यूजर ने केआरके को टैग करते हुए ट्वीट में लिखा, ‘सर, ये पृथ्वी के सबसे बड़े मूवी स्टार का बर्थडे टाइम है, विश तो करो।’ ट्विटर यूजर के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए केआरके ने लिखा, ‘नहीं आज मेरा जन्मदिन नहीं हैं। थैंक्स।’ ट्विटर यूजर ने इस ट्वीट में शाहरुख खान को पृथ्वी का सबसे बड़ा मूवी स्टार बताया था, जबकि केआरके खुद को उनसे भी बड़ा मान रहे हैं।
गौरतलब है कि आज शाहरुख खान अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। शाहरुख के बर्थडे के मौके पर कई हैशटैग्स ट्रेंड हो रहे हैं। शाहरुख खान के जन्मदिन के खास मौके पर बीती शाम से ही भारी भीड़ थी और ऐसे में शाहरुख फैन्स के सामने आए और सभी पर प्यार लुटाया।
याद दिला दें कि शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में पठान, डंकी और जवान शामिल है। इन तीनों ही फिल्मों से फैन्स को काफी उम्मीदे हैं।