कन्नौज के मजदूरों के परिजनों को पांच-पांच लाख का मुआवजा, आतंकी हमले में हुई थी मौत

सीएम योगी

कन्नौज। सीएम योगी आदित्यनपाथ ने आतंकी हमले में मारे गए कन्नौज निवासी मनीष और रामसागर के परिजनों को रुपये पांच-पांच लाख रुपये सहायता राशि दिए जाने के निर्देश दिए हैं। जम्‍मू कश्‍मीर के शोपियां में ग्रेनेड हमले में दोनों मजदूरों की मौत हो गयी थी।

कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गए लोगों में दो मजदूर कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के गांव दन्नापुरवा निवासी 50 साल के रामसागर और 30 साल के मुनेश कुमार भी थे। सितंबर माह में ठेकेदार पिंटू के साथ कश्मीर के शोपियां में बागान में पेटी में सेब भराई के काम के लिए सितंबर माह में गांव से 30 लोग गए थे। इसमें 23 लोग वापस आ गए थे, जबकि मजदूरी का हिसाब न होने के कारण सात लोग वहीं रुक गए थे। इनमें रामसागर और मुनेश भी थे।

सोमवार रात करीब साढ़े 12 बजे आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। इससे रामसागर और मुनेश की मौके पर ही मौत हो गई। हमले के करीब आधा घंटा पहले दोनों ने मंगलवार रात अपने परिजनों से बात की थी और सुबह चार बजे घर के लिए निकलने की सूचना दी थी।

समय पर मिलती मजदूरी तो पहले होती वापसी
मुनीश और रामसागर के परिजनों का कहना है कि उन दोनों का काम वहां पूरा हो चुका था पर जिस ठेकेदार ने बुलाया था, उसने मजदूरी नहीं दी थी। पिछले तीन-चार दिन से हिसाब में टालमटोल हो रहा था। अगर पहले मजदूरी मिल जाती तो वह लोग पहले ही वापस हो जाते और सभी की जान बच जाती। सेब के बागान में काम करने दन्नापुरवा गांव से 30 लोग गए थे। 23 लोग पिछले ही दिनों वापस आ गए थे, जो बच गए वह भी वापसी करने को थे।

Exit mobile version