दिल्ली। दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राजेन्द्र पाल गौतम का इस्तीफा राष्ट्रपति ने तत्काल प्रभाव से मंजूर कर लिया है। गृह मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी है। अब इसके साथ ही दिल्ली सरकार नये मंत्री की नियुक्ति कर सकेगी।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, “दिल्ली के मुख्यमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय राजधानी के मंत्री श्री राजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफे को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।” पांच अक्तूबर को पहाड़गंज, रानी झांसी रोड स्थित अंबेडकर भवन में बौध धर्म के कार्यक्रम में कुछ लोगों का धर्मांतरण कराकर उनको दीक्षा दिलाई गई थी। इस कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं की कथित तौर पर निंदा कर उनको न मानने की शपथ ली गई थी। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम मंच पर ही उपस्थित थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता की ओर से इस संबंध में दिल्ली पुलिस को शिकायत दी गई थी।
विवाद सामने आने के बाद राजेन्द्र पाल गौतम ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा था कि वह मंत्री के रूप में इस्तीफा दे रहे हैं क्योंकि वह नहीं चाहते कि उनके नेता या पार्टी को उनकी वजह से परेशानी हो। दिल्ली सरकार ने गौतम का इस्तीफा स्वीकार करते हुए इसे राज्यपाल वी के सक्सेना की मंजूरी के लिए भेज दिया था। सक्सेना ने गौतम के इस्तीफे को बीते हफ्ते राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा था।