पत्नी के प्रेमी ने अपने साथियों के साथ की थी जान मोहम्मद की हत्या

गाजियाबाद। जान मोहम्मद की हत्या अवैध संबंध के चलते हुई थी। एक हत्यारोपी के मृतक की पत्नी से प्रेम संबंध थे। भेद खुलने पर उसने ही दो अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीसरे आरोपी ने एनकाउंटर के डर से खुद ही थाने में सरेंडर कर दिया।

लोनी सीओ रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि 9 सितंबर को बदरपुर गांव के पास जान मोहम्मद का शव मिला था। उन्होंने बताया कि मामले में समीर उर्फ शेरखान निवासी टोली मोहल्ला के मृतक की पत्नी से अवैध संबंध थे। इसकी जानकारी जान मोहम्मद को हो गई थी। इसके बाद समीर ने साथी सैफ अली निवासी मुस्तफाबाद और सुहैल निवासी इकरामनगर के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

समीर ने करीब एक माह पूर्व गिरी मार्केट स्थित एक कमरा किराये पर लिया था। यहां उसने अपने दोनों दोस्तों सैफ अली और सुहैल को बुलाया था। उन्होंने 9 सितंबर की सुबह 11 बजे जान मोहम्मद को गिरी मार्केट स्थित किराये के कमरे में एसी ठीक करने के लिए बुलाया। यहां तीनों ने जान मोहम्मद का पहले गला दबाया फिर बेसबॉल के डंडा सिर में मारकर उसकी हत्या कर दी।

सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर समीर उर्फ शेरखान, सैफ अली को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त बेसबॉल बेट, कार, कपड़े का बोरा आदि बरामद हो गया है। वहीं सोमवार सुबह तीसरा साथी सुहैल निवासी इकरान नगर लोनी बार्डर थाना में सरेंडर करने पहुंचा। यहां उसने गले में एक तख्ती डाल रखी थी, जिस पर लिखा था कि कप्तान साहब माफ करो, एसपी देहात साहब माफ करो, मैं एनकाउंटर के डर से सरेंडर करने आया हूं। अब कभी जीवन में अपराध नहीं करूंगा।

Exit mobile version