अवैध वसूली का विरोध करने पर युवक को पीटा, वीडियो वायरल कर लिखा-पार्ट-टू बाकी है

गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र में अवैध वसूली का विरोध करना एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ। इससे नाराज आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर युवक पर जानलेवा हमले कर दिया। आरोपियों ने उसके पास से 15 सौ रुपये भी लूट लिए। आरोपियों ने इस पिटाई का वीडियो भी बनाया। जिसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर लिखा कि यह तो सिर्फ पार्ट-वन है, पार्ट-टू अभी बाकी है।

घटना कविनगर थाना क्षेत्र के गांव सदरपुर की है। यहां के निवासी अंकित चौधरी ने पुलिस को बताया कि, उसके गांव का ही रहने वाला मोहन उसे डरा धमका कर आए दिन उससे पैसे छीन लेता था। अंकित ने बताया कि, वह गोविंदपुरम स्थित जीडीए मार्केट गया हुआ था। वहां पर आरोपी मोहन अपने साथी निशांत, अंगद व कई अन्‍य अज्ञात लड़कों के साथ आया हुआ था। उसने मुझे देखते ही घेर लिया और पैसे छीनने लगा।

विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। आरोपी तब तक उन्हें पीटते रहे, जब तक वह बेहोश होकर जमीन पर नहीं गिर गए। पीड़ित के मुताबिक मोहन के हाथ में कट्टा तथा अन्य दो लोगों के पास चाकू थे। होश आने पर पता चला कि आरोपी उनकी जेब में रखे 15 सौ रुपये भी लूटकर ले गए।

पीड़ित का कहना है कि निशांत उर्फ ऐंडी ने उनकी पिटाई की विडियो मोबाइल में बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। साथ ही यह भी लिखा कि यह तो पार्ट-वन है, पार्ट-टू अभी बाकी है।

पीड़ित का कहना है कि आरोपियों की इस धमकी के बाद वह और उनका परिवार सहमा हुआ है। आरोपी उनकी हत्या भी कर सकते हैं। घटना के संबंध में पीड़ित ने शुक्रवार को आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी। एसएचओ अमित काकरान का कहना है कि तीन नामजद तथा अज्ञात दस हमलावरों के खिलाफ हत्या की कोशिश, बलवा और धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Exit mobile version