मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद जिले से आग की बड़ी घटना सामने आई। गुरुवार शाम एक मकान में लगी भीषण आग में 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मरने वालों में तीन बच्चे हैं। इस हादसे में 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पहुंची दमकल की गाड़ी ने घर में लगी आग पर काबू पाया। आग की सूचना मिलने पर प्रशासन के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
गलशहीद थानाक्षेत्र के लगड़े की पुलिया में के असालतपुरा में लंगड़े की पुलिया के पास कारोबारी मोहम्मद इरशाद के मकान में भूतल पर स्क्रैप का गोदाम है। मकान के ऊपरी हिस्से में उनका परिवार रहता है। शुक्रवार को उनकी दो धेवतियों की शादी है, जिनका घर पास में ही है। शादी के लिए आए तमाम मेहमान मोहम्मद इरशाद के घर में रुके हुए थे। बृहस्पतिवार की शाम करीब सात बजे गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते-देखते लपटें मकान की ऊपरी मंजिल तक पहुंच गईं। इससे घर में मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे लेकिन भीषण लपटों के कारण कोई घर में दाखिल नहीं हो सका।
लगभग बीस मिनट के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। नजदीकी मकानों से सीढ़ी लगाकर आग में घिरे लोगों को बाहर निकाला। आग से बुरी तरह झुलसी कारोबारी की पत्नी मां कमर जहां (75), बेटे अयाज कुरैशी की पत्नी शमा परवीन (36), अयाज कुरैशी की बेटी नाफिया (07), बेटे इबाद (05), और धेवती उमैमा (12) पुत्री नावेद निवासी आजाद नगर हल्द्वानी को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां पांचों को मृत घोषित कर दिया गया।
उत्तराखंड से शादी में शामिल होने आई थी बेटी
कारोबारी इरशाद ने अपनी एक बेटी की शादी चार मकान छोड़कर रहने वाले जावेद से की है। शुक्रवार को जावेद की दो बेटियों की शादी है। इस शादी में शामिल होने के लिए इरशाद कुरैशी की उत्तराखंड के रानीखेत में रहने वाली बेटी शमा परवीन अपने 3 बच्चों नाफिया, इबाद और उमैमा के साथ आई थी। घर में खुशी की महफ़िल सजी हुई थी। सब तैयारी में जुटे थे, लेकिन क्या पता था कि एक चिंगारी उनकी खुशियों को तबाह कर देगी।
कैसे लगी आग?
इरशाद के घर के नीचे स्क्रैप व पुराने टायर का गोदाम था. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होग, लेकिन फिर भी इसकी जांच की जा रही है। सपा सांसद डॉ एसटी हसन और मुरादाबाद देहात से सपा विधायक हाजी नसीर कुरैशी ने सरकार से मृतकों के परिजनों के लिए उचित मुआवजा देने की मांग की।