‘पाजी तुस्सी कमाल कर दित्ता!’ पायलट की पंजाबी और अंग्रेजी सुनकर बोले लोग

बेंगलुरु। सोशल मीडिया में एक पायलट का वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है। इस वीडियो में इंडिगो के विमान का एक पायलट अंग्रेजी में नहीं बल्कि अंग्रेजी-पंजाबी भाषा को आपस में मिलाकर जरूरी घोषणाएं कर रहा है।

बेंगलुरु से चंडीगढ़ की उड़ान के पायलट ने पंजाबी-अंग्रेजी भाषा के मिश्रण में इन-फ्लाइट घोषणा करके लोगों को खुश कर दिया। न सिर्फ विमान में बैठे लोगों को बल्कि इंटरनेट पर वीडियो देखने वालों को भी पायलट का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पायलट ने अपने सामने बैठे यात्रियों से पंजाबी और अंग्रेजी दोनों में बात करके उनका स्वागत किया, उड़ानों की घोषणा आमतौर पर हिंदी और अंग्रेजी में की जाती है।

 

पाजी कमाल कर दित्ता!
ट्विटर पर साझा किए गए इस वीडियो में इंडिगो के पायलट को माइक्रोफोन पर बोलते हुए और यात्रियों से बातचीत करते हुए सुना जा सकता है। अब इस वीडियो के वायरल होने पर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि पाजीने कमाल कर दित्ता! दूसरे यूजर ने लिखा कि चंडीगढ़ के लिए इतनी उड़ानें लीं और यह कप्तान कभी नहीं मिला।

पायलट ने लोगों से अपने मास्क पहनने और चंडीगढ़ में विमान के हवाई पट्टी पर उतरने तक बैठे रहने का भी अनुरोध किया। साथ ही कहा कि आपका सामान सुरक्षित है। जब तक दरवाजे नहीं खुलते, कृपया अपनी कुर्सी पर ही बैठे रहें। आप और आपका सामान पूरी तरह सुरक्षित है।

Exit mobile version