गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर डासना के पास बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस घटना में मां-बेटी व एक किशोरी की मौत हो गई जबकि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। अज्ञात वाहन द्वारा विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी में टक्कर मारने से यह हादसा हुआ।
थाना क्षेत्र के दीनानाथ पूठी में रहने वाले मनोज कुमार एक फैक्टरी में काम करते हैं। बृहस्पतिवार को उनकी पांच साल की बेटी मीनाक्षी की तबीयत खराब थी। उनकी पत्नी सुनीता अपने मकान मालिक लाला सिंह की 17 साल की बेटी आंचल के साथ मीनाक्षी को बम्हैटा स्थित एक चिकित्सक के पास दिखाने के लिए लाई थीं।
बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े आठ बजे तीनों वापस घर लौट रहे थे। बाइक आंचल चला रही थी। गलती से वह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर चढ़ गए। डासना के पास पहुंचने पर जब उन्हें गलत दिशा में जाने का अहसास हुआ तो उन्होंने यू-टर्न लेकर बाइक को विपरीत दिशा में मोड़ दिया। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया। हादसे में तीनों की मौके पर मौत हो गई।
घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है। मसूरी थाना प्रभारी रविंद्र चंद पंत का कहना है कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा जारी है। तहरीर मिलने पर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।