पीएम आवास योजना: अब तक बने तीन करोड़ पक्के मकान, प्रधानमंत्री ने बताया ‘महिला सशक्तिकरण का प्रतीक’

File Photo

नई दिल्ली। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए तीन करोड़ पक्के घर पूरे होने की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने ट्विटर के माध्यम से कहा कि ये मकान महिला सशक्तिकरण का प्रतीक भी बन गए हैं।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि हमने देश के हर गरीब को पक्का घर उपलब्ध कराने के अपने संकल्प में एक महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया है। इस योजना के तहत तयार हुए इन तीन करोड़ से अधिक घरों का निर्माण लोगों की भागीदारी से ही संभव हुआ है। बुनियादी सुविधाओं वाले ये घर भी आज महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बन गए हैं।

सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध
गौरतलब है कि पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत अब तक 2.52 करोड़ घरों का निर्माण पूरा हो चुका है। इसके लिए 1.95 लाख करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी। जबकि, पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत अब तक 58 लाख घरों का निर्माण किया जा चुका है। इसके लिए 1.18 लाख करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे। इसे योजना में बनाए गए हर घर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, पानी का कनेक्शन और बिजली समेत मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं।

Exit mobile version