नई दिल्ली। चार दिनों में पेट्रोल-डीजल को लेकर आज तीसरी बार जनता पर महंगाई का बम फूटा है। शुक्रवार को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम फिर से बढ़ा दिए हैं।
आज पेट्रोल-डीजल के रेट में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई थी। मालूम हो कि मंगलवार-बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया था जबकि गुरुवार को दाम स्थिर थे। आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के नए रेट हर रोज सुबह 6 बजे जारी किए गए जाते हैं। दाम बढ़ने के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल और डीज़ल की कीमत आज क्रमश: 97.81 रुपये प्रति लीटर और 89.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है तो वहीं मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 112.51 रुपये और 96.70 रुपये हो गई है।
गौरतलब है कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत 116 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई है, मालूम हो कच्चे तेल के दामों में उतार चढ़ाव पीछे कारण रूस-यूक्रेन युद्ध है।। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी पेट्रोल का रेट 100 रु से ज्यादा है।
इन तीन त्रिकोण से घर बैठे चेक करें तेल के दाम
- इस वेबसाइट पर क्लिक करें https://iocl.com/petrol-diesel-price
- गूगल के प्ले स्टोर से IOC का ऐप डाउनलोड करें या तो 9224992249 नंबर पर एसएमएस करें।
- आपको RSP-स्पेस- पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 SMS करना होगा।