अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर पुलिस थाना इलाके में ट्यूशन टीचर का शव मिलने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। ट्यूशन टीचर की हत्या की गई थी। उसके व्यवसायी से अवैध संबंध थे।
ततारपुर एसएचओ विजय चंदेल ने बताया कि 16 मार्च को ततारपुर थाने पर इत्तला मिली थी कि इन्द्रा बस्ती के पास पुलिया के नीचे बोरे में बंद लाश पड़ी है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो मौके से मोबाइल व बीटीएस डाटा लिया गया। पुलिस ने मौके पर ही फोरेंसिक टीम बुलाकर सबूत जुटाए। मौके से मिले सबूतों के आधार पर शव 4 से 5 दिन पुराना पाया गया और महिला की हत्या कपड़े से गला दबाकर की गई थी। जिसकी शिनाख्त करना मुश्किल काम हो गया था।
पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की जांच करते हुए आसपास अलवर, दिल्ली, जयपुर, हरियाणा क्षेत्र में मिसिंग केस के बारे में सूचना एकत्रित की। मृतका के कपड़ों व कद काठी के आधार पर अथक प्रयासों से उसकी पहचान प्रियंका (29) पुत्री पंकज बहल निवासी चांद मोहल्ला थाना गांधीनगर दिल्ली के रूप में हुई, जो 14 मार्च से घर से बैंक से रुपए निकालने के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। इसकी शिकायत गांधीनगर दिल्ली थाने में मृतका के पिता ने दी थी।
साक्ष्यों के आधार पर पता चला की मृतक महिला के शव को दिल्ली से एक फोर्ड गाड़ी नंबर DL10 CN 9908 से लाकर यहां पर पटका गया है। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर मालिक का पता किया और गिरफ्तारी के लिए हरियाणा, यूपी, एमपी सहित दिल्ली के आनंद विहार, गांधी नगर व गाजियाबाद में दबिश दी। जहां से आनंद विहार दिल्ली के कपिल गुप्ता पुत्र भरत कुमार गुप्ता (39) वर्ष, सुनैना गुप्ता पत्नी कपिल गुप्ता (38) वर्ष, फेज-6 गड्डे वाली गली नसीब विहार थाना टोनिका सिटी जिला गाजीयाबाद के राज किशोर पुत्र शिव कान्त यादव (24) वर्ष व शिव विहार करावल नगर के रहने वाले सचिन पुत्र शम्भू देवल ( 23 ) वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाधिकारी विजय चन्देल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला कि पिछले करीब आठ-दस साल से प्रियंका कपिल गुप्ता के घर बच्चों को पढ़ाने आती थी। इसी दौरान प्रियंका एवं आरोपी कपिल गुप्ता के बीच शारीरिक संबंध बन गए। इसी के चलते प्रियंका को कपिल गुप्ता महंगे गिफ्ट अन्य सामान दिलाने लगा। इसी बीच प्रियंका ने कपिल के साथ अपना अश्लील वीडियो बना लिया और वह अपने शौक पूरे करने के लिए कपिल को ब्लैकमेल कर अधिक पैसे मांगने लगी। आरोपी कपिल प्रियंका की ख्वाहिश पूरी करने में लगभग बर्बाद हो गया था। इसी दौरान कुछ दिन पहले प्रियंका के घरवालों ने उसकी सगाई कर दी। प्रियंका ने कपिल से पचास लाख रुपए मांगे या फिर उससे शादी करने की बात कही। इस पर कपिल ने विवाह करने से मना कर दिया।
ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उसने यह बात अपने नौकर को बताई और प्रेमिका से छुटकारा पाने के लिए अपने नौकर के साथ मिलकर प्रियंका की हत्या करने की साजिश रची। 14 मार्च को प्रियंका को कपिल ने अपने पास बुलाया और उसे गाड़ी में बिठाया तथा दोनों नौकर भी गाड़ी में बैठ गए। तीनों ने मिलकर उसकी चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी और हत्या के बाद कपिल ने पत्नी सुनैना को भी बुलाकर 14 मार्च की रात लाश को बोरे में बंद कर ततारपुर थाना इलाके के ततारपुर-सोडावास मार्ग के पास इंदिरा बस्ती के समीप पुलिया के नीचे फेंक गए।