गाजियाबाद। गाजियाबाद इंण्डस्ट्रीज फेडरेशन एवं बीए फेब्रीकेटर्स प्रा. लि. के संयुक्त तत्त्वाधान में बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र में कोविड 19 वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन कराया गया। जिसमें औद्योगिक क्षे़त्र के उद्यमियों, कर्मचारियों व उनके परिजनों ने कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई।
भारी बारिश के बावजूद लोगों में वैक्सीन लगवाने का उत्साह देखने योग्य रहा। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शास्त्री नगर के स्वास्थ्यकर्मी रीता राय व सुरेन्द्र शर्मा द्वारा करीब 200 लोगों ने वैक्सीन लगाई गई। वहीं क्षेत्र के उद्यमी अमित मक्कड़ व्यवस्था संभालते नजर आए।
फेडरेशन महासचिव अनिल गुप्ता ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीनेटेड हों, इसके लिए फेडरेशन लगातार लोगों को प्रेरित करता रहा है। उद्योग एवं औद्योगिक कर्मचारियों के हित में आगे भी इस तरह के कार्य होते रहेंगे। कैम्प के समापन पर फेडरेशन अध्यक्ष अरुण शर्मा ने स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad