COVID-19 Second Wave: गाजियाबाद के लोगों ने जमकर पी बीयर-शराब, आंकड़े चौंका देंगे

पढ़िये न्यूज़18 की ये खास खबर….

Ghaziabad News: गाजियाबाद जिले के लोगों ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जमकर बीयर और शराब पी. Excise Department के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल के मुकाबले इस वित्‍तीय वर्ष करीब 200 करोड़ रुपए की अधिक की शराब और बीयर लोग गटक गए हैं.

गाजियाबाद. कोरोना के दौरान जब लोग घर पर रहकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले जूस पी रहे थे और फल खा रहे थे, उस दौरान गाजियाबाद जिले के तमाम लोग खूब जाम छलका रहे थे. यही वजह है कि जिले में सामान्‍य दिनों या पिछले साल वित्‍तीय वर्ष के पांच माह के मुकाबले लोगों ने 200 करोड़ की अधिक शराब पी है. इसमें देसी,अंग्रेजी, बीयर सभी तरह के एल्‍कोहल शामिल हैं. सबसे ज्‍यादा बीयर पी गई है, पिछले साल के मुकाबले इस वित्‍तीय वर्ष में पिछले 69 फीसदी अधिक बीयर पी है.

आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार अगस्त, 2020 में जहां शराब की बिक्री जिले में 80 करोड़, 26 लाख, 76 हजार रुपए की थी, वहीं अगस्त, 2021 में यह बिक्री बढ़कर 103 करोड़ 85 लाख पहुंच गई है. आंकड़ों पर यदि गौर करें तो अगस्त, 2020 तक देशी शराब की बिक्री 10 लाख, 58 हजार 120 लीटर हुई थी, जबकि अगस्त, 2021 तक यह आंकड़ा बढ़कर 13 लाख, 73 हजार 285 लीटर तक पहुंच गया. विदेशी शराब अगस्त, 2020 तक 7 लाख, 77 हजार, 527 बोतल बिकी थी, वहीं अगस्त, 2021 तक इसकी संख्या बढ़कर 8 लाख, 77 हजार 741 बोतल तक पहुंच गई है. बीयर कैन 500 एमएल की अगस्त, 2020 में 16 लाख 32 हजार 843 कैन थी, जो इस वर्ष अगस्त 2021 तक 27 लाख, 54 हजार 490 कैन तक पहुंचा. यानी 69 फीसदी अधिक बीयर की बिक्री इस साल हुई है. वहीं, देशी शराब की 30 फीसदी और विदेशी शराब की बिक्री में 13 फीसदी का इजाफा इस बार हुआ है.

राजस्व की यदि बात करें तो अप्रैल से अगस्त, 2020 तक जिले में अब तक 369 करोड़ 4 लाख रुपए की शराब बिकी हुई है. वहीं, अप्रैल से अगस्त, 2021 तक जिले में शौकीन 562 करोड़ 64 लाख 54 हजार रुपए की शराब पी चुके हैं. जिले में देशी शराब की 205 दुकानें, विदेशी की 135, बीयर की 128 और 45 मॉडल शॉप भी हैं. सहायक आबकारी आयुक्त आरके सिंह के अनुसार इस वर्ष विभाग को जिले में 14 सौ करोड़ रुपए के राजस्व का लक्ष्य मिला है, जिसमें से 562 करोड़ 64 लाख 54 हजार रुपए का राजस्व मिल चुका है. हालांकि, शराब बिक्री के साथ ही विभाग अवैध शराब की बिक्री पर भी रोकथाम के लिए अभियान चला रहा है. प्रतिदिन शराब माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है। साभार- न्यूज़18

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

मारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version