साइबर ठगों के निशाने पर हैं आप, फर्जी SMS से रहेें सावधान

आपकी मेहनत की कमाई पर साइबर ठगों की नजरें टिकी हुई हैं। कभी मोबाइल सिम डिएक्टीवेट होने का डर दिखाकर KYC कराने के नाम पर ठगी, तो कभी ITR फाइल करने में देरी का डर दिखाकर ठगी। ऐसी घटनाएँ अब आम हो चली हैं। हाल ही में हमारा गाजियाबाद के प्रबंध संपादक अनिल गुप्ता को मोबाइल पर एक SMS प्राप्त हुआ। जिसमेें कहा गया कि तुरंत अपनी आधार कार्ड डिटेल्स मोबाइल नंबर 8967853627 पर संपर्क कर उपलब्ध कराएँ अन्यथा आप का सिम कार्ड 24 घंटे में डी एक्टिवेट हो जायेगा।

जब इस मामले में पड़ताल की गई, तो मोबाइल नं. 8967853627 किसी महिला ने उठाकर कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। दोबारा फोन करने पर मोबाइल स्विच ऑफ मिला। जबकि तीसरी बार फोन करने पर कॉल फॉवर्डेड मिला, किन्तु कॉल उठी नहीं। गौरतलब है कि यह पड़ताल अनिल गुप्ता के एक सहयोगी के मोबाइल से की गई।

श्री गुप्ता का कहना है कि हमें न सिर्फ फर्जी SMS, कॉल तथा वाट्सएप लिंक आदि से सतर्क रहने की आवश्यकता है, बल्कि अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक किए जाने की आवश्यकता है। साथ ही ऐसे मामलों की समय रहते जानकारी पुलिस की साइबर सेल को अवश्य देनी चाहिए। ऐसा करके हम लोगों को ठगी से बचाने के साथ ही साइबर ठगों को उनकी सही जगह यानी जेल पहुँचा पायेंगे।

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version