DTC Buses: अत्याधुन‍िक सुविधाओं से लैस AC लो फ्लोर बसें रवाना, पैनिक बटन दबाते ही जाएगा कमांड सेंटर को अलर्ट

पढ़िये न्यूज़18 की ये खास खबर….

DTC AC low floor buses:दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आज राजघाट क्लस्टर डिपो से 32 वातानुकूलित लो फ्लोर सीएनजी से चलने वाली क्लस्टर बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मार्च 2020 से परिवहन विभाग द्वारा शामिल की गई 452 क्लस्टर बसों की श्रृंखला में ये 32 बसें अंतिम लॉट हैं.

नई दिल्ली. दिल्ली में बस-आधारित सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए, दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) ने आज राजघाट क्लस्टर डिपो से 32 वातानुकूलित लो फ्लोर सीएनजी से चलने वाली क्लस्टर बसों (Cluster Buses) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मार्च 2020 से परिवहन विभाग (Transport Department) द्वारा शामिल की गई 452 क्लस्टर बसों की श्रृंखला में ये 32 बसें अंतिम लॉट हैं.

ध्वजारोहण समारोह में बोलते हुए दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा क‍ि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के दूरदर्शी नेतृत्व में, दिल्ली सरकार ने मार्च 2020 से अब तक BS VI अनुपालन वाली 452 बसें जनता को समर्पित की हैं. इसी कड़ी में आज मैंने 32 नई एसी लो फ्लोर बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. विश्व स्तरीय नवीनतम तकनीक से लैस इन सभी बसों में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है.

उन्होंने यह भी कहा कि इन बसों में महिला यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है. अगर किसी महिला यात्री को कोई असुविधा महसूस होती है तो वह पैनिक बटन दबा सकती है. पैनिक बटन दबाने पर कमांड सेंटर को अलर्ट जाता है और वहां मौजूद सभी एजेंसियों को बस की लाइव लोकेशन का पता चल जाता है.

उन्होंने कहा क‍ि हम भविष्य में भी इसी तरह दिल्ली की सड़कों पर विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस ऐसी नई बसें लाते रहेंगे.

राजघाट क्लस्टर डिपो से 32 वातानुकूलित लो फ्लोर सीएनजी से चलने वाली क्लस्टर बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

क्लस्टर योजना के तहत फरवरी 2020 में सिटी रूट नेटवर्क पर 100 एसी लो फ्लोर बसों की पहली खेप शुरू की गई थी. मार्च 2020 से कोविड अवधि के दौरान क्लस्टर योजना के तहत 452 नई बसें शामिल की गईं.

32 नई शामिल बसों के रूट
दिल्ली की सड़कों पर अब तक चलने वाली डीटीसी और क्लस्टर बसों की कुल संख्या 6793 है, जिसमें डीटीसी की 3760 बसें हैं और क्लस्टर में 3033 बसें हैं. वर्तमान में, क्लस्टर बसें दिल्ली में 306 सिटी रूट नेटवर्क पर संचालित होती हैं. अतिरिक्त 32 बसें 04 अतिरिक्त क्लस्टर रूटों-993,380,390 और 244 पर तैनात की जाएंगी.

इन एसी लो फ्लोर बसों की मुख्य विशेषताएं
इन बीएस VI अनुपालित बसों में रियल टाइम इनफार्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस, आग का पता लगाने और दमन प्रणाली, आपात स्थिति के मामले में लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग, महिलाओं के लिए पिंक सीटें, महिलाओं की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन सहित अन्य आधुनिक सुविधाओं के साथ साथ विकलांगों के अनुकूल वयवस्था प्रदान की गई है. साभार- न्यूज़18

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

मारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version