पढ़िये दैनिक जागरण की ये खास खबर….
गोरखपुर में एक ट्रांसजेंडर ने अपने प्यार के लिए लिंग परिवर्तन कराकर युवती से दिर में शादी कर ली। जानकारी होने पर गुलरिहा क्षेत्र की रहने वाली युवती के पिता ने अपहरण का केस दर्ज करा दिया। पुलिस आरोपित को पकड़कर जब गोरखपुर ले आयी तो मामले की जानकारी हुई।
गोरखपुर। फर्रुखाबाद के एक ट्रांसजेंडर ने अपने प्यार के लिए लिंग परिवर्तन कराकर गोरखपुर के युवती से मंदिर में शादी कर ली। जानकारी होने पर गुलरिहा क्षेत्र की रहने वाली युवती के पिता ने आरोपित पर अपहरण का केस दर्ज करा दिया। पुलिस आरोपित को पकड़कर जब गोरखपुर ले आयी तो मामले की जानकारी हुई। युवक और युवती का कहना है कि वे बालिग हैं, मर्जी से शादी की है और साथ रहना चाहते हैं।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह है मामला
गुलरिहा की रहने वाली 27 वर्षीय युवती के पिता फर्रुखाबाद में नौकरी करते थे। पढ़ाई के दौरान युवती की दोस्ती फर्रुखाबाद के रहने वाले ट्रांसजेंडर पूजा से हो गयी। जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकी बढ़ गई। ट्रांसजेंडर ने खुद को लड़का बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। दस्तावेज में अपना नाम अंकित कराने के बाद दोनों ने एक माह पहले गुरुग्राम के एक मंदिर में शादी कर ली।
नाम बदलने के बाद ट्रासजेंडर ने खुद को पुरुष बनाने के लिए लिंग परिवर्तन की प्रक्रिया भी शुरू करा दी। दोनों के शादी करने की जानकारी होने पर युवती को लेकर पिता गांव चले आए। 19 जुलाई को ब्यूटी पार्लर जाने के बहाने निकली युवती घर छोड़कर चली गई। अंकित के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज होने पर गुलरिहा पुलिस फर्रुखाबाद पहुंची।
पुलिस ने हिरासत में लिया तब सामने आया मामला
24 जुलाई को अंकित को हिरासत में लेकर युवती को बरामद कर लिया।गोरखपुर लाकर पूछताछ करने पर पता चला कि अंकित ट्रांसजेंडर है।युवती ने पुलिस को बताया कि अपनी मर्जी से अंकित के साथ गयी थी।देर शाम पुलिस ने अंकित को उसके अधिवक्ता की सुपुर्दगी में घर भेज दिया।
दोस्तों के सहयोग से जेंडर चेंज करा रहा
अंकित ने पुलिस को बताया कि पिता की मौत हो चुकी है। घर में छोटी बहन और मां है। जेंडर चेंज कराने में करीब पांच से सात लाख रुपये खर्च होंगे। प्रेमिका से शादी करने के लिए उसने अपने मित्रों और शुभचिंतकों से मदद मांगी है। रुपये मिलने पर लिंग परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू करा दी है।
अपहरण का मुकदमा दर्ज होने पर फर्रुखाबाद के युवक को हिरासत में लिया गया है। सोमवार को युवती का कोर्ट में बयान दर्ज होगा। लड़का ट्रांसजेंडर है, या कुछ और इसकी जानकारी नहीं है। – विनोद अग्निहोत्री,प्रभारी निरीक्षक- गुलरिहा। साभार-दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स मेंलिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad