UP के एडेड माध्यमिक कालेजों के शिक्षक तबादले के लिए करें आनलाइन आवेदन, 15 जुलाई तक मौका

पढ़िए दैनिक जागरण की ये खबर…

उत्तर प्रदेश के एडेड माध्यमिक कालेजों में कार्यरत शिक्षकों का पहली बार आनलाइन तबादला होने जा रहा है। सोमवार से आनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिक्षक 15 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदक को अपना मोबाइल नंबर व ईमेल आइडी का प्रयोग करना होगा।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश के एडेड माध्यमिक कालेजों में कार्यरत शिक्षकों का पहली बार आनलाइन तबादला होने जा रहा है। सोमवार से आनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिक्षक 15 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदक को अपना मोबाइल नंबर व ईमेल आइडी का प्रयोग करना होगा।

उत्तर प्रदेश के 4500 से अधिक अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) माध्यमिक कालेजों में कार्यरत प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता व सहायक अध्यापक के स्थानांतरण की प्रक्रिया माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए एनआइसी की ओर से विकसित वेबसाइट secaidedtransfer.upsdc.gov.in के माध्यम से पारदर्शी प्रक्रिया के तहत आनलाइन किया जाना है।

शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय ने बताया कि स्थानांतरण के लिए आनलाइन आवेदन 12 जुलाई से ही लिए जा रहे हैं। आवेदन 15 जुलाई तक हो सकेंगे। शिक्षकों को आवेदन करते समय अपने मोबाइल नंबर व ईमेल आइडी का प्रयोग करना होगा। आवेदन आनलाइन ही स्वीकार होंगे, किसी अन्य माध्यम से आवेदनपत्र स्वीकार नहीं होगा। विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है, शिक्षक उसे देख सकते हैं।

हेल्पलाइन भी जारी : शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय ने बताया कि एडेड माध्यमिक कालेजों में कार्यरत शिक्षकों की सहायता के लिए मोबाइल नंबर 9452999157 है, इसी पर वाटसएप भी है। ईमेल आइडी upgovtaidedteacherstransfer@gmail.com भी उपलब्ध है। साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स मेंलिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Exit mobile version