Jodhpur |घूँघट पहन कर स्वास्थ्य केंद्र पहुँची नर्स, Video Viral होने के बाद सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

पढ़िए न्यूज़18 की ये खबर…

राजस्थान में अभी भी ग्रामीण इलाकों में घूंघट परंपरा है..मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी सरकार के अफसरों औऱ जनप्रतनिधियों से घूंघट के खिलाफ जागरुकता की अपली कर चुके हैं। लेकिन जोधपुर में एक सरकारी फिमेल नर्स का घूंघट में विडियो जमकर वायरल हो रहा है। ये नर्स घूंघट में स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लगा रही है। सोशल मिडिया पर बहस छिड़ गई। लेकिन गांव की पंचायत नर्स का समर्थन में उतरी और घूंघट में टीका लगाने पर सम्मानित करने का फैसला किया। ये तस्वीरें जोधपुर के भोपालगढ़ के पास रजलानी गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की। टीकाकरण चल रहा है..एक के बाद एक ग्रामीण बुजर्ग और महिलाएं टीका लगवा रही है..अब जरा टीका लगाने वाली फीमेल नर्स पर नजर डालिये। ग्रामीण महिला की तरह वे भी राजस्थानी परिधान में है और घूंघट निकाले हुए है..हाथ में टीके का इंजेक्शन और गांव के बुजर्ग को घूंघट में ही लगा रही है..घूंघट में होने के वजह से काफी करीब से देखकर लगा रही है..सेंटर पर महिलाओं को भी वैक्सीन लगा रही है..अगर हाथ में टीके का इंजेक्शन न हो तो पहचानना मुश्किल कि वे नर्स है या टीका लगवाने आई ग्रामीण महिला। ये है इसी स्वास्थ्य केंद्र की फीमेल नर्स शारदा चौधरी। ग्रामीण महिला जैसा ही लिबास…घाघरा..ओढनी और लंबा घूंघट। ये विडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बहस भी छिड़ गई कि आखिर नर्स शारदा यूनिफोर्म के बजाय ग्रामीण पोशाक में क्यों। लेकिन ग्राम पंचायत ने शारदा की तारीफ की। कहा ड्यूटी के साथ घूंघट में टीका लगाकर परंपराएं निभा रही है। इससे सरकारी नौकरी कर रही दूसरी महिलाओं में भी अच्छा संदेश जाएगा कि ड्यूटी के साथ परंपाएं निभाई जा सकती है। गांव की पंचायत ने तो शारदा को सम्मानित करने का फैसला किया।

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version