गाजियाबाद,कोविड कंट्रोल रूम में रोजाना 300 लोग कर रहे फोन

पढ़िए  दैनिक जागरण की ये खबर…

गाजियाबाद: कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी लाने और मरीजों को उपचार दिलाने के लिए विकास भवन में एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। जिसमें रोजाना औसतन तीन सौ लोगों के फोन आ रहे हैं। जिलाधिकारी ने अपील की है कि कि अगर किसी मरीज को उपचार में किसी प्रकार की परेशानी हो तो वह कंट्रोल रूम में फोन कर मदद ले सकता है। यहां पर 24 घंटे फोन उठाया जाएगा और लोगों की मदद की जाएगी।

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि एक पटल पर कोरोना से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण संभव हो सके इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिला प्रशासन की ओर से एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का संचालन एक साल से किया जा रहा है। जन सामान्य के द्वारा कोरोना महामारी को लेकर अपनी समस्याएं संबंधित कंट्रोल रूम नंबर पर दर्ज कराई जा रही हैं। जिला प्रशासन, पुलिस, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा प्राप्त शिकायतों का निराकरण प्रतिदिन किया जाता है।

इस तरह की शिकायतें: कोविड कंट्रोल रूम में फोन करने वाले संक्रमित होने के लक्षण दिखने पर किस स्थान पर जाकर कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं। रिपोर्ट आने के बाद उपचार के बारे में जानकारी और होम आइसोलेशन के दौरान संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी दवाओं के बारे में जानकारी कर रहे हैं। फोन करने वालों को जानकारी देने के साथ ही उनके स्वास्थ्य के बारे में भी फोन कर कर्मचारियों द्वारा जानकारी की जाती है और इस संबंध में अधिकारियों को सूचित किया जाता है।

इन नंबरों पर करें फोन

0120-2965798

0120-2965799

0120-2965757

0120-2965758

0120-2829040

0120-4186453

8826797248

9910426374

साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें

Exit mobile version