क्राइम मेरठ: भाजपा पार्षद का गोली लगा शव Car से बरामद, जांच में जुटी Police

पढ़िए आँखोंदेखी लाइव की ये खबर… 

Utter Pradesh के मेरठ में वार्ड नंबर 40 के पार्षद मनीष उर्फ मिंटू का गोली लगा शव उसी की गाड़ी में मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने मौके से एक तमंचा भी बरामद किया है ।

थाना कंकरखेड़ा के पावली खास रेलवे स्टेशन के पास वार्ड नंबर 40 से भाजपा पार्षद मनीष उर्फ मिंटू (38 वर्ष) का शव उसी की गाड़ी में मिला है। पास ही एक तमंचा मिला है। पुलिस ने बताया है कि बुधवार देर रात करीब 1:00 बजे मिंटू ने अपनी पत्नी से फोन पर बात भी की थी। जिसमें उसने खुद को जिंदगी से हारने की बात भी कही थी। पुलिस आत्महत्या की तरफ इशारा करते हुए जांच कर रही है, जबकि पीड़ित परिवार इस मामले को हत्या होना बता रहे हैं।

बता दें कि तीन साल पहले पार्षद मनीष उर्फ मिंटू के होटल में दरोगा के साथ एक युवती आई थी। इस दौरान दरोगा और पार्षद के बीच विवाद हो गया था। मनीष ने दरोगा को थप्पड़ मार दिया था। जिसके चलते मनीष को जेल में भी जाना पड़ा था।

बताया गया है कि मनीष कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल के करीबी थे। मनीष की हत्या की जानकारी लगते ही भाजपा विधायक सहित उनके कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने भी घटनास्थल पर जाकर जांच की है।

उधर, एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि अभी सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। साभार-आँखोंदेखी लाइव

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें

Exit mobile version