पढ़िए दैनिक जागरण की ये खबर…
यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक मार्च के अंत तक 150 कैमरे लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इनमें निर्धारित गति के उल्लंघन को पकड़ने वाले कैमरे मथुरा रोड जीटी-करनाल रोड रोहतक रोड और मुकरबा चौक पर लगाए जाएंगे।
नई दिल्ली । दिल्ली में लोगों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने से रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके लिए दिल्ली के 31 चौराहों पर निर्धारित गति से तेज वाहन चलाने और लालबत्ती के उल्लंघन को पकड़ने के लिए 150 कैमरे लगाए जाएंगे।
इनमें 25 चौराहों पर निर्धारित गति के उल्लंघन को पकड़ने वाले 50 कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं, छह जगहों पर लालबत्ती उल्लंघन, स्टाप लाइन उल्लंघन और विपरीत दिशा में गाड़ी चलाकर किए जाने वाले नियम के उल्लंघन को पकड़ने के लिए 100 कैमरे लगाए जाएंगे।
37 चौराहों पर पहले से ही लगे हैं 150 सीसीटीवी
यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक मार्च के अंत तक 150 कैमरे लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इनमें निर्धारित गति के उल्लंघन को पकड़ने वाले कैमरे मथुरा रोड, जीटी-करनाल रोड, रोहतक रोड और मुकरबा चौक पर लगाए जाएंगे। वहीं, लालबत्ती के उल्लंघन को पकड़ने वाले कैमरे पीरागढ़ी चौक, ब्रिटानिया चौक, आजादपुर चौक और बुराड़ी में लगाए जाएंगे।
यहां पर है खास निगाह
फिलहाल, दिल्ली में 37 चौराहों पर 150 कैमरे लगे हुए हैं। इनमें आइटीओ, नारायणा, द्वारका, धौला कुआं, राव तुला राम मार्ग और सराय काले खां को जाने वाला मार्ग शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि लाकडाउन के समय में सड़कें खाली रहने के कारण लोगों ने जमकर यातायात नियमों का उल्लंघन किया जिससे बड़ी संख्या में कैमरे द्वारा उनके चालान कटे।
उल्लेखनीय है कि फरवरी माह में पुलिस की वार्षिक पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी दी गई थी कि दिल्ली में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए आइटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) लागू किया जाएगा। जिससे यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगाम लगाकर जाम और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। कैमरा लगाने का कार्य उसी प्रणाली का हिस्सा है।साभार दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें।