गाजियाबाद में छठ पूजा के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन, नया रूट प्लान लागू

गाजियाबाद:- चार दिवसीय छठ महापर्व मंगलवार से शुरू हो चुका है, और इसे लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है। छठ पूजा के अवसर पर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस ने नया रूट प्लान जारी किया है। 7 और 8 नवंबर को जीटी रोड पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा, खासकर उन रास्तों पर जहां भारी संख्या में श्रद्धालु छठ पूजा के दौरान पहुंचेगें।
सभी व्यावसायिक और निजी वाहनों के लिए पुलिस ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 7 नवंबर को सूर्य को अर्घ्य देने के लिए हिंडन छठ घाट पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा होगा। इसके चलते दिनभर और 8 नवंबर को तड़के तीन बजे से ट्रैफिक में बदलाव रहेगा।
डायवर्जन की मुख्य दिशा-निर्देश
हिंडन पुल पर व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित: न्यू लिंक रोड डीपीएस सिद्धार्थ विहार, नया बस अड्डा और मेरठ तिराहा की ओर से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। ये वाहन मोहननगर से लिंक रोड होते हुए यूपी गेट से एनएच-9 का प्रयोग करेंगे।
कनावनी की ओर से हिंडन पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद: कनावनी से हिंडन पुल की ओर किसी भी प्रकार के व्यावसायिक वाहन की आवाजाही नहीं होगी।
निजी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन: न्यू लिंक रोड, सिद्धार्थ विहार, नया बस अड्डा और मेरठ तिराहा से हिंडन पुल की तरफ निजी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। इन्हें जल निगम टी-प्वाइन्ट से होकर एनएच-9 का रास्ता अपनाना होगा। वहीं, मोहन नगर की ओर से आने वाले निजी वाहनों को राजनगर एक्सटेंशन होकर अपना मार्ग बदलना होगा।
भारी वाहनों का डायवर्जन: हापुड़ चुंगी से राजनगर एक्सटेंशन की ओर भारी व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन अब एनएच-9 का रास्ता लेंगे।
इस ट्रैफिक डायवर्जन का उद्देश्य छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन को सुनिश्चित करना और सड़कों पर जाम की स्थिति से बचना है। पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे नए रूट प्लान का पालन करें और यातायात नियमों का उल्लंघन न करें।
Exit mobile version