वाहनों को सही जगह खड़ा करो, चालान से बचो

गाजियाबाद:- करवा चौथ, धनतेरस और दीपावाली जैसे त्योहारों की खरीदारी के चलते बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है। लोग खरीदारी करने के लिए सड़क पर वाहन खड़ा कर रहे हैं, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इससे बचने के लिए पुलिस ने अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की है।
एडीसीपी यातायात पीयूष सिंह ने बताया कि बाजारों में भीड़ और वाहनों के बढ़ते दबाव के कारण जाम की समस्या बढ़ गई है। इस समस्या से निपटने के लिए घंटाघर रामलीला मैदान और नेहरू युवा केंद्र में अस्थायी पार्किंग बनाई गई है। यह उपाय न केवल खरीदारी करने वाले लोगों की सुविधा के लिए है, बल्कि यातायात को भी सुगम बनाने के लिए किया गया है।
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सड़क पर बेतरतीब वाहन खड़े पाए गए, तो कार्रवाई की जाएगी। त्योहारों के इस सीजन में सजग रहना जरूरी है ताकि सभी लोग बिना किसी परेशानी के खरीदारी का आनंद उठा सकें।
Exit mobile version