ऐसा क्या लिखा था उस Tweet में, जिसे 21 करोड़ रुपये में बेचा गया

पढ़िए आँखों देखी की ये खबर…

हेडलाइन देखने के बाद आप भी भले ही चौंक गए होंगे, लेकिन यह सच बात है कि एक खास ट्वीट करीब 21 करोड़ रुपये में बिका है. यह ट्वीट करीब 15 साल पुराना है और इसे नीलाम किया गया. नीलामी में इस पर बोलियां लगी और आखिरकार इसे 2.9 मिलियन डॉलर यानी करीब 21 करोड़ रुपये में खरीद लिया गया है. आपको भी ये जानने में दिलचस्पी होगी कि आखिर यह ट्वीट किसने किया था और उसमें ऐसा क्या लिखा था, जिस वजह से इसे इतना महंगा खरीदा गया है. दरअसल, यह ट्ववीट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के सहसंस्थापक और सीईओ जैक डोर्सी का है, जिसे उन्होंने 21 मार्च 2006 में किया था. 15 साल पुराने इस ट्वीट की नीलामी की गई है और इसे दिसंबर में ही नीलामी के लिए उपलब्ध करवा दिया गया था. लंबे बिड प्रोसेस के बाद अब यह ट्वीट बिक गया है. बताया जा रहा है कि यह पहला अवसर है जब ट्विटर पर किसी ट्वीट की नीलामी की गई, इससे पहले ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया था.

क्या खास है इस ट्वीट में?

इस ट्वीट की खास बात ये है कि सीईओ जैक डोर्सी का पहला ट्वीट है, जब उन्होंने ट्विटर पर आने की आधिकारिक घोषणा की थी. इस ट्वीट में जैक ने लिखा था, ‘जस्ट सेटिंग अप माय ट्विटर’. जैक ने यह ट्वीट एक सोशल मदद के लिए बेचा है और इससे मिलने वाले पैसे को अफ्रीका में कोरोना पीड़ितों के लिए दान करेंगे. उन्होंने कुछ हफ्ते पहले ही इसे नीलाम करने की जानकारी दी थी और कुछ हफ्ते बाद इसे बेच दिया गया है. यह ट्वीट मलेशिया के एक बिजनेसमैन ने खरीदा है. बताया जा रहा है कि उनके इस पुराने ट्वीट को खरीदने के लिए एक व्यक्ति ने शुक्रवार को 88,888.88 अमेरिकी डॉलर की बोली लगाई. इसके बाद शनिवार तक कई लोगों ने बोली लगाई और सर्वाधिक बोली अब तक 20 लाख अमेरिकी डॉलर है. यह nonfungible token के रुप में बेचा गया है, जिसे एनएफटी के रुप में जाना जाता है.

क्या होता है NFT?

एनएफटी एक अनूठा डिजिटल प्रमाण पत्र है, जो बताता है कि ऑनलाइन मीडिया में फोटो, वीडियो आदि का मालिक कौन है. हर एनएफटी यूनिक होता है, जिसका कोई डुप्लीकेट वर्जन होता है. एनएफटी इस साल बेहद लोकप्रिय हो गया हैं, क्योंकि इसकी वजह से महंगे डिजिटल आर्टवर्क बेचे जा रहे हैं. इसी रुप में यह ट्वीट बेचा गया है. डोर्सी के ट्वीट की नीलामी वैल्यूएबल्स बाय सेंट नाम के डिजिटल मंच पर किया गया, जहां पर ब्रिज ओरेकल के सीईओ सीना एस्तावि ने इसे 21 करोड़ रुपये में खरीदा है. साभार – आँखों देखी

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

Exit mobile version