पढ़िए आँखोंदेखी लाइव की ये खबर…
हरदोई। कोथावां ब्लाक के ग्राम विकास अधिकारी [VDO] कामता प्रसाद बुधवार को दोपहर कछौना चौराहे से लाभार्थियों से खुलेआम 05 हजार की घूस लेते एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। शिकायतकर्ता सूबेदार पुत्र रजा निवासी फरेंदा ब्लाक संडीला ने बताया उसकी पत्नी जैतून के नाम वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ। जिसकी प्रथम किस्त जारी हो गई।
लेकिन आगे की किस्त के लिए 20 हजार रुपये की डिमांड कर रहे थे। जिसे देने से मना कर दिया। रुपयों की मांग हेतु आए दिन ग्राम विकास अधिकारी मांग कर रहे थे। जिस पर उसने साहस का परिचय देते हुए पूरे मामले की सूचना एंटी करप्शन टीम लखनऊ को दी। जिसे बुधवार को एंटी करप्शन की टीम ने कछौना चौराहे पर 5 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
यह भ्रष्टाचारियों पर एक चोट है। जिससे ब्लॉकों में तैनात कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।इस दौरान तीन में शैलेंद्र सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में संजय सिंह, एकता त्यागी, अरविंद कुमार, धनंजय कुमार, डी०पी० मिश्रा, रंजना सिंह यादव, राजेंद्र कुमार, सरोज कुमार शामिल रहें।साभार-आँखोंदेखी लाइव
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad