Haridwar Kumbh Mela 2021 महाशिवरात्रि पर हरिद्वार महाकुंभ में स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को निराशा होना पड़ेगा। रेलवे ने हरिद्वार महाकुंभ मेला को लेकर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 11 मार्च को विशेष ट्रेनेंं नहीं चलाने की घोषणा की है।
मुरादाबाद, जेएनएन। महाशिवरात्रि पर हरिद्वार महाकुंभ में स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को निराशा होना पड़ेगा। रेलवे ने हरिद्वार महाकुंभ मेला को लेकर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 11 मार्च को विशेष ट्रेनेंं नहीं चलाने की घोषणा की है। हालांकि, पूर्व से चल रही नियमित ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा।
हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ में सबसे प्रमुख स्नान महाशिवरात्रि पर है। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। कोरोना के चलते उत्तराखंड सरकार और कुंभ मेला प्रशासन विशेष सावधानी बरत रहा है। कुंभ मेला शुरू होने के साथ ही नियमित ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। इससे पूर्व में शाही स्नान के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता रहा है। लेकिन, इस बार कोरोना से बचाव के उद्देश्य से स्पेशल ट्रेनों का संचालन नहीं किया जा रहा है। सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि कोरोना काल से पूर्व में नियमित रूप से जितनी ट्रेनें चल रही थीं, उतनी ही गाड़ियां चलाई जाएंगी। सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि कंफर्म आरक्षित टिकट लेकर ही सफर करें। बिना कंफर्म आरक्षित टिकट के रेलवे एरिया में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।साभार-दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad