KVS Contractual Teacher Vacancy 2021: केंद्रीय विद्यालय मुरादाबाद में वॉक-इन-इंटरव्यू 9 एवं 10 मार्च को, TGT, PGT, PRT और अन्य पद

KVS Contractual Teacher Vacancy 2021: केंद्रीय विद्यालय मुरादाबाद में वॉक-इन-इंटरव्यू 9 एवं 10 मार्च को, TGT, PGT, PRT और अन्य पद

नई दिल्ली। KVS Contractual Teacher Vacancy 2021: केंद्रीय विद्यालय, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) में वर्ष 2021-22 के लिए संविदा के आधार पर भर्ती के लिए विभिन्न विषयों के ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) एवं प्राइमरी टीचर (पीआरटी) समेत कई अन्य पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाना है। केवीएस मुरादाबाद द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 9 मार्च और 10 मार्च 2021 को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए निर्देश

केंद्रीय विद्यालय मुरादाबाद द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार उम्मीदवारों को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने से पहले विभिन्न पदों के लिए निर्धारित योग्यता मानदंडों की जांच कर लेनी चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को वॉक-इन-इंटरव्यू में सम्मिलित होने के लिए अपने साथ निर्धारित प्रारूप पर अप्लीकेशन फॉर्म को भरकर साथ ले जाना होगा। उम्मीदवार अप्लीकेशन फॉर्म को केवीएस मुरादाबाद की ऑफिशियल वेबसाइट, no1moradabad.kvs.ac.in से या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

इन पदों के लिए होगा वॉक-इन-इंटरव्यू

जानें योग्यता

प्राइमरी टीचर (पीआरटी) – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ सीनियर सेकेंड्री सर्टिफिकेट या समकक्ष योग्यता और एलीमेंट्री एजुकेशन / बीएड। सीटीईटी वांछनीय योग्यता।

टीजीटी– सम्बन्धित विषय में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक डिग्री। बीएड वांछनीय और सीटीईटी उत्तीर्ण।

पीजीटी – सम्बन्धित विषय में मास्टर्स डिग्री के साथ बीएड। हिंदी एवं अंग्रेजी मीडियम में शिक्षण में प्रोफिशिएंसी।

कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर – बीई/बीटेक (कंप्यूटर साइंस) / बीसीए / एमसीए / एमएससी (कंप्यूटर साइंस) / एमएससी (आईटी) / बीएससी कंप्यूटर साइंस।

खेल कोच (खो-खो, हैंडबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, वॉलीबॉल, टेनिस) – बीपीएड के साथ सम्बन्धित खेल में खेल कोच का अनुभव।

स्टाफ नर्स – जीएनएम या बीएससी नर्सिंग।

सभी पदों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष निर्धारित की गयी है।साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziaba

Exit mobile version