Weather Alert: मौसम विभाग की चेतावनी, उत्तरी भारत में फिर बर्फीली हवा से कांपेंगी जिंदगी, इन इलाकों में कहर ढहाएगी ओले के साथ बारिश

नई दिल्लीः उत्तरी भारत में इन दिनों मौसम का मिजाज दिन दिन बदलता जा रहा है, जिससे कुछ इलकों में सर्दी का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है। वहीं उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू कश्मीर और दिल्ली में मौसम का मिजाज बिगड़ने की संभावना जताई जा रही है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख सकता है, जिसके परिणामस्वरूप इन राज्यों में ओलों के साथ बारिश और बर्फबारी की पूरी संभावना है।

पहाड़ी इलाकों में होने वाले बदलावों का प्रभाव दिल्ली समेत कई मैदानी क्षेत्रों वाले राज्यों पर भी पड़ेगा। यही कारण है कि दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के लौटने की संभावना जताई जा रही है। पश्चिमी हिमालयी राज्य यानी उत्तराखंड के उत्तराकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर इस पूरे हफ्ते बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। वहीं रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, टिहरी और नैनीताल जिलों में गर्जना के साथ कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. राज्य के बाकी के जिलों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है।

भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत पश्चिमी हिमालयी राज्यों में 27 फरवरी तक यानी यह सप्ताह बर्फीला होने वाला है। इस सप्ताह इन राज्यों में रुक-रुक कर बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। साथ ही दिन बीतने के साथ यहां बारिश और बर्फबारी का सिलसिला भी तेज होगा।

– हिमाचल में भी करवट बदलेगा मौसम

मौसम के इस तरह करवट लेने का असर पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में दिख सकता है. यहां कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है जिसके बाद तापमान के कम होने और सर्दी के बढ़ने की संभावना है। अगले 24 घंटों के लिए मौसम के अनुमान को देखें तो पश्चिमी हिमालयी राज्यों में बारिश-बर्फबारी की पूरी संभावना है. इस दौरान कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।साभार-न्यूज़ 24

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version