दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद से जेवर जाने वालों के लिए खुशखबरी, टोल से मिलेगी राहत

तकरीबन 200 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेस-वे पर सफर के लिए वाहन चालकों को 500 के आसपास टोल टैक्स देना पड़ता है। वहीं ग्रेटर नोएडा से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर जेवर तक सड़क बनने के बाद लोगों को राहत मिलेगी।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद से अगर आप जेवर जा रहे हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है। आने वाले कुछ महीनों के दौरान ग्रेटर नोएडा से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर जेवर जाने के दौरान वाहन चालकोंं को अब टोल टैक्स नहीं देना हो। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मानें तो यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे ग्रेटर नोएडा से जेवर तक नई सड़क बनाई जा रही है। बता दें कि यमुना एक्सप्रेस-वे ग्रेटर नोएडा के परीचौक से शुरू होकर अलीगढ़ और मथुरा होते हुए आगरा में समाप्त होता है। तकरीबन 200 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेस-वे पर सफर के लिए वाहन चालकों को 500 के आसपास टोल टैक्स देना पड़ता है। वहीं, ग्रेटर नोएडा से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर जेवर तक सड़क बनने के बाद लोगों को राहत मिलेगी।

24 किलोमीटर लंबी है यह सड़क

अधिकारियों का कहना है कि इस सड़क का निर्माण काफी हद तक पूरा हो चुका है। 24 किलोमीटर लंबी इस सड़क के बनने से कई दर्जन गांवों के लोगों को भी राहत मिलेगी। इस सड़क के बनने से जो लोग दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद से जेवर आने चाहते हैं तो उन्हें यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

मार्च में शुरू हो जाएगी सड़क

यमुना प्राधिकरण से जुड़े अधिकारियों की मानें तो इस सड़क का निर्माण शुरू हो चुका है। सबकुछ ठीकठाक रहा तो ग्रेटर नोएडा से जेवर तक सड़क का निर्माण अगले 15 दिनों के दौरान पूरा कर लिया जाएगा।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक सफर हो जाएगा आसान

इस सड़का का निर्माण यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण कर रहा है। जिससे होकर गुजरने पर लोगों को टोल नहीं चुकाना पड़ेगा। यह सड़क जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar international airport) तक जाएगी। यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, यह निर्माणाधीन सड़क ग्रेटर नोएडा से जेवर एयरपोर्ट तक जाएगी, लेकिन मुख्य रूप से यह सड़क यीडा सिटी की मुख्य सड़क है। ऐसे में सड़क YIED के रेजीडेंशियल और कमर्शियल दोनों ही इलाकों को फायदा पहुंचाएगी। साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version