एक्सक्लूसिव: कुंभ स्पेशल नाम देकर रेलवे ने तीन गुना बढ़ाया ट्रेनों का किराया

ट्रेनों के नंबर के आगे शून्य लगा बना दी कुंभ स्पेशल

कुंभ मेले से पहले पुरानी ट्रेनों के नंबरों के आगे जीरो लगाकर यात्रियों की जेबों को ढीला करने की तैयारी रेलवे ने शुरू कर दी है। 18 ट्रेनों के पुराने नंबरों के आगे जीरो लगाकर रूटीन में चलने वाली ट्रेनों को कुंभ स्पेशल बताया जा रहा है। जबकि यह ट्रेनें पहले से चल रही हैं।

कुंभ मेले से पहले रेलवे ने हरिद्वार से मुरादाबाद जाने वाली 18 ट्रेनों को कुंभ स्पेशल का नाम देकर दोबारा से संचालित किया है। कोरोना काल में जिन ट्रेनों में किराया सामान्य था। उन ट्रेनों का अचानक से तीन गुना किराया बढ़ा दिया है। रेलवे ने इस ट्रेनों के पुराने नंबरों के आगे सिर्फ जीरो जोड़ाकर इन्हें कुंभ स्पेशल का नाम दे दिया है।

कुंभ स्पेशल होते ही इनका किराया भी तीन गुना तक बढ़ गया है।  हरिद्वार से मुरादाबाद जाने के लिए उपासना एक्सप्रेस का स्लीपर किराया 170 रुपये था। अब यह बढ़कर 415 रुपये हो गया है। इसके साथ ही एसी फर्स्ट और एसी सेकेंड का किराया भी बढ़ा है।

बसों की तरफ बढ़ा लोगों का रूझान
ट्रेनों में किराया बढ़ने से मुरादाबाद जाने वाले यात्री बसों से सफर कर रहे हैं। मुरादाबाद जाने में तीन घंटे लगते हैं। जबकि ट्रेन से भी तीन से चार घंटे लग जाते हैं। वहीं ट्रेनों का किराया बढ़ने से भी लोग बस से सफर कर रहे हैं।

हरिद्वार से मुरादाबाद का बस किराया
उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों में
साधारण बस- 204
एसी बस- 300

उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में
200 रुपये
ट्रेनों का किराया
02369 कुंभ एक्सप्रेस
स्पीलर- पहले 170, अब 415
03009 दून एक्सप्रेस-
स्लीपर- पहले 170, अब 355
05005 गंगा-राप्ती-
स्लीपर- पहले 140, अब 385
03010 योगनगरी-हावड़ा
पहले-अब 170, अब 385
02327 उपासना सुपर फास्ट
पहले- 170, अब 415

एसी व चेयर कार का मुरादाबाद का वर्तमान किराया
योगनगरी-हावड़ा
द्वितीय एसी-1440
तृृतीय एसी-1050
स्लीपर कोच -385
जनरल कोच- 95

जनशताब्दी 
चेयर कार द्वितीय 383
उपासना सुपर फास्ट
प्रथम एसी-1590
द्वितीय एसी-1490
तृतीय एसी-1100
स्लीपर-415

2015 का एक सर्कुलर है, उसके आधार पर ही ट्रेनों का किराया बढ़ाया गया है। 
– रेखा शर्मा, सीनियर डीसीएम, मुरादाबाद मंडल

ट्रेनों के किराये में इजाफा होने से यात्री बसों से मुरादाबाद का सफर कर रहे हैं। मुरादाबाद के लिए हरिद्वार डिपो से हर दस मिनट में बस निकलती है। ऐसे में मुरादाबाद रूट पर यात्रियों की संख्या बढ़ रही है।साभार-अमर उजाला
– प्रतीक जैन, एआरएम, हरिद्वार डिपो

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 

Exit mobile version